जमीनी विवाद में 9 की मौत, 20 घायल

जमीनी विवाद में 9 की मौत, 20 घायल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र की मूर्तियां ग्राम पंचायत के उभभा गांव में आज जमीनी विवाद में चली गोली में 9 की मौत हो गई व 25 घायल हो गए। गांव में एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शाम चार बजे तक जिला अस्पताल में 3 महिलाओं समेत 9 का मृत शरीर पहुंच चुका था। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों पर फायर करने वाला पक्ष गांव का प्रधान हैं। आशंका है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है।



बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघे जमीन खरीदी थी। बुधवार को ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने जमीन के कब्जे पर विरोध जताया तो प्रधान पक्ष ने इसी दौरान गंड़ासे से हमला बोल दिया। उनके द्वारा फायरिंग भी की गई। इस फायरिंग में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई, जिनमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र की मूर्तियां ग्राम पंचायत के उभभा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

डीजीपी ने सोनभद्र हत्याकांड़ में कहा है कि बिहार कैडर के एक आईएएस अधिकारी ने जमीन खरीदी थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्ति की है और आरोपी पक्ष को शीघ्र ही गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। सीएम ने घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को आदेश दिया है कि इस मामले पर वह व्यक्तिगत नजर रखें।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र की घटना को लेकर सरकार से दोषियों के खिलाफ सख््त कार्रवाई करने और मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

epmty
epmty
Top