मेरठ ज़ोन में 6 घंटे, 3 ENCOUNTER 1 फुर्र, 2 INJURED

मेरठ ज़ोन में 6 घंटे, 3 ENCOUNTER 1 फुर्र, 2 INJURED
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मेरठ। मेरठ जोन में आजकल बदमाश बदहवास से हो रहे हैं, हों भी क्यों ना, सूबे के सीएम के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ फ्री हैण्ड़ कर दी गयी पुलिस मेरठ जोन में उन्हें फ्री होकर घूमने नहीं दे रही है। वजह आईपीएस अफसर और मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का बाखूबी पालन अपनी पुलिस से करा रहे हैं।

23 महीने से मेरठ जोन की पुलिस और बदमाशों के बीच धांय-धांय गोलियां चलने की सूचनाओं से सोशल मीडिया और अखबारों के पन्ने रंगे पडे हुए हैं। एक हजार से ज्यादा बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी मेरठ जोन पुलिस ने बीती रात छः घंटे में तीन एनकाउंटर किये, जिसमें एक क्रिमिनल मुठभेड़ के दौरान दुनिया को अलविदा कर गया, जबकि दो बदमाश पुलिस से टकराने की हिमाकत के चलते अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अपना इलाज कराकर जेल की तरफ रवाना हो गये हैं।

शाम के लगभग आठ बजे होंगे, सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारन थाने के इंस्पैक्टर प्रवीन कुमार यादव को सूचना मिली, कि कुछ बदमाश बडी वारदात करने की फिराक में किसी मकान में रूके हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। मुठभेड के दौरान 25 हजार रूपये का इनामी एवं चार मुकदमों में वांछित चल रहे कुख्यात् बदमाश अदनान उर्फ मूसा निवासी शिवदासपुर, थाना रामपुर मनिहारन पुलिस की गोली से ढेर हो गया, जबकि अदनान का भाई नोमान भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ।

अभी इस एनकांउटर को हुए दो घंटे भी नहीं बीते थे, कि मेरठ जोन के जनपद मुजफ्फरनगर भोपा थानाक्षेत्र से खबर आयी कि घर में घुसकर महिलाओं के कुण्डल लूटने वाले गिरोह के सदस्य तथा वांछित अपराधी भूरा उर्फ प्रवेन्द्र निवासी योगेन्द्र नगर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। इस सूचना पर भोपा थाना प्रभारी एमएस गिल ने अपनी टीम के साथ मिलकर भूरा को पकड़ने की कोशिश की, मगर उसने पुलिस पर गोली चला दी, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी, जिससे भूरा घायल हो गया तथा उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने भूरा के कब्जे से 10 जून 2019 को रसूलपुर में हुई लूट से सम्बन्धित सोने का कुण्डल, एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किये।

मेरठ जोन के ये दो एनकाउंटर अभी सोशल मीडिया की सुर्खियां बन ही रहे थे, कि रात के लगभग एक बजे बुलन्दशहर जनपद के थाना खुर्जा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर आयी। गौरतलब है कि खुर्जा पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान थाना क्षेत्र के भोगपुर मोड के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात् बदमाश कामिल उर्फ बल्लू घायल हो गया। कामिल पर लूट और चोरी के लगभग एक दर्जन मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। कामिल ने अभी हाल में ही लाटरी व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी, तब से कामिल पुलिस के रडार पर आ गया था।

epmty
epmty
Top