सरकार ने 5.96 लाख किसानों को 437.65 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति की जारी

सरकार ने 5.96 लाख किसानों को 437.65 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति की जारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक एवं जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाते हुए क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों को समय से उपलब्ध कराई जा रही है। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के समग्र विकास एवं उनकी आय को दोगुना किये जाने के लिये दृढ़ संकल्पित है।

प्रदेश में इस योजना के अन्तर्गत खरीफ-2017 में 25.60 लाख बीमित किसानों द्वारा 23.70 लाख हेक्टेअर कृषि भूमि में फसलों का बीमा कराया गया। इन बीमित किसानों में से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 4.01 लाख किसानों को 244.75 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। इसी प्रकार रबी 2017-18 में योजना के अन्तर्गत 28.13 लाख बीमित किसानों द्वारा 23.07 लाख हेक्टेअर कृषि भूमि मेें फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 1.79 लाख कृषकों को 119.85 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है।

इसी प्रकार खरीफ 2018-19 में योजना के अन्तर्गत 31.47 लाख बीमित किसानों द्वारा 26.87 लाख हेक्टेअर कृषि भूमि में फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से योजना के प्राविधानों के अनुरूप 5.58 लाख किसानों को 419.54 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। रबी 2018-19 में योजना के अन्तर्गत 29.69 लाख बीमित किसानों द्वारा 24.22 लाख हेक्टेअर कृषि भूमि में फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 0.38 लाख किसानों को 18.11 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया है।

epmty
epmty
Top