जन कल्याण में जुटे खेल मंत्री चेतन चौहान , 34 दिनों में एक स्थान पर नहीं गुजारी दो रात

जन कल्याण में जुटे खेल मंत्री चेतन चौहान , 34 दिनों में एक स्थान पर नहीं गुजारी  दो रात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में यूं तो सभी मंत्री द्वारा केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को जनता के कल्याण का साधन बनाते हुए उनको धरातल पर लाने का काम किया जा रहा है, लेकिन यूपी के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री और भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन सिंह चौहान जन कल्याण के लिए इतने चिंतित हैं कि वो जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और विकास परियोजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए लगातार भ्रमण पर रहते हैं। पिछले 34 दिनों में उन्होंने दिल्ली से लखनऊ और अपने विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा किया। इस दौरान एक स्थान पर उनके द्वारा दो रात नहीं गुजारी गयी। उनकी कार्यशैली से प्रदेश के खिलाड़ियों को नये आयाम उपलब्ध हुए और युवाओं के हितों को लेकर भी कई मुख्य योजनाओं को शुरू कराया। उन्होंने खेल के सहारे करियर की राह भी यूपी के नौजवानों को दिखायी है। 'खोजी न्यूज' टीम ने उनके 34 दिनों का कामकाज परखा, उसी आधार पर पेश है विशेष रपट...

उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री चेतन चौहान अमरोहा जनपद की नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र से साल 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए। वो अमरोहा से 1991 और 1998 में दो बार सांसद भी चुने जा चुके हैं। भारतीय टीम में वो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले और आॅफ स्पिनर गेंदबाज के रूप में भी भारतीय क्रिकेट को अनेक ऐतिहासिक पल उपलब्ध कराये। क्रिकेट का मैदान छोड़ने के बाद चेतन चौहान ने राजनीतिक पिच पर भाग्य आजमाया तो वो यहां भी एक मंझे हुए आॅल राउण्डर साबित हुए। अमरोहा जनपद को उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी अहम किरदार निभाते हुए देखा गया। ये जनपद यहां की सियासत में अभिन्न अंग की भांति है। सपा सरकार में यहां से महबूब अली मंत्री बने। सपा नेता कमाल अख्तर और जावेद आब्दी के साथ ही अमरोहा जनपद ने कई बड़े नेता दिये हैं। अब इसी जिले से चेतन चौहान सीएम योगी सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा उनको जनपद सिद्धार्थनगर और जनपद फर्रुखाबाद का प्रभारी मंत्री भी बनाया है। अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही मंत्री चेतन चौहान अपने प्रभार वाले दोनों जनपदों को भी भरपूर समय देने के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं, विकास परियोजनाओं और प्रगतिशील एवं जन कल्याण से परिपूर्ण कार्यक्रमों को लागू कराने का काम कर रहे हैं। वो भाजपा सरकारों की नीतियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियों को लगातार जनता के बीच पहुंचाने के लिए खुद भ्रमण पर रहते हैं। 11 सितम्बर 2018 से 14 अक्टूबर 2018 तक खेल एवं युवा मामलों के मंत्री चेतन चौहान ने 34 दिनों के दौरान लखनऊ से दिल्ली और यूपी के अन्य क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया। इन दिनों में वो दो रात किसी भी एक स्थान पर उपस्थित नहीं रहे।

11 सितम्बर को मंत्री चेतन चौहान ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लिया और इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये। 12 सितम्बर को उनके द्वारा नोएडा में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग कर दिसम्बर में लखनऊ में आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की जानकारी दी और उद्योगों के समक्ष चुनौतियों के निराकरण के लिए सीएम योगी आदियत्नाथ सरकार की योजनाओं को उनके सामने रखा। 13 सितम्बर को वह प्रभारी मंत्री के रूप में जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचे और जनता के बीच रहकर समस्याओं का निस्तारण कराया। 14 सितम्बर को मंत्री चेतन चौहान खुर्जा में थे, यहां उन्होंने राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए खेल के रास्ते युवाओं के विकास की योजनाओं की जानकारी जनता को दी। यहां से वो लखनऊ पहुंचे और इसी दिन रात में दिल्ली रवाना हो गये। 15 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मंत्री चेतन चौहान 16 सितम्बर को दिल्ली से धनबाद पहुंचे और 17 सितम्बर को दिल्ली में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसी रात में दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। 18 सितम्बर की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट की बैठक में उपस्थित रहे और मीटिंग के बाद गजरौला रवाना हो गये। 19 सितम्बर तक वहां रहे और 20 सितम्बर को अमरोहा पहुंचे, यहां पर राज्य सरकार की योजना के अनुसार एक नये स्टेडियम का शिलान्यास कर युवाओं को सौगात दी। यहीं से दोपहर में दिल्ली पहुंचे और एक पुस्तिका के विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया। रात गुजारने के बाद 21 सितम्बर की सुबह मंत्री चेतन चौहान बुलन्दशहर जनपद में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक आलोक जी के कार्यक्रम में नजर आये। यहां से वो फिर अमरोहा पहुंचे और नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया। यहां से वापस रात में वापस दिल्ली पहुंचे। वहां से सवेरे 22 सितम्बर को आगरा में थे, जहां पर मंत्री चेतन चौहान ने पहले तो हाॅकी खिलाड़ियों की प्रेक्टिस के लिए एक मिनी हाॅकी ग्राउण्ड की सौगात युवाओं को दी और इसके बाद फुटबाॅल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। रात को वो दिल्ली गये और वहां से लखनऊ रवाना हो गये। लखनऊ से 23 सितम्बर को जनपद सिद्धार्थनगर में पहुंचे और वहां पर प्रभारी मंत्री के रूप में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। 24 सितम्बर को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री लाल जी टण्डन के द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 25 सितम्बर को कैबिनेट बैठक में भाग लिया, यहां से उनको झांसी जाना था, लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर 26 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। 27 सितम्बर को दिल्ली में ओबेराॅय होटल में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में मौजूद रहे और युवाओं को अपनी प्रतिभाएं निखारकर कर रोजगार के साधन हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इसी दिन वहां से ग्रेटर नोएडा पहुंचे, यहां पर प्रो कबड्डी लीग के लिए उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम यूपी योद्धा को लांच किया। यहां से लखनऊ पहुंचे और 28 सितम्बर को लखनऊ से गजरौला गये। 29 सितम्बर को उन्होंने जनसमस्याओं को सुना, यहां पर वो प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए उपलब्ध रहते हैं। 30 सितम्बर को गांव में क्षेत्रीय समस्याओं को जानने के लिए मीटिंग का आयोजन किया और यहीं से लखनऊ रवाना हुए। एक अक्टूबर को कार्यक्रम में शामिल हुए। 2 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और 6.45 लाख रुपये की शिल्प ग्राम योजना की सौगात दी। 3 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे यहां पर कई कार्यक्रमों में शिरकत की। मुख्य रूप से नेशनल स्किल्ड कम्पीटीशन का शुभारम्भ कराया। इसमें 32 ट्रेड में देशभर से युवाओं ने प्रतिभाग किया था। उत्तर प्रदेश के 4 युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। मंत्री चेतन चौहान ने इन युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया। 4 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित यूपी कैबिनेट में भाग लेकर सरकार के मुख्य फैसलों में शामिल रहे। 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्री चेतन चौहान नेहरू युवा केन्द्र के चेयरमैन भी हैं। 6 अक्टूबर को गजरौला में जनता दरबार में हाजिर हुए और लोगों से मुलाकात की। इसी शाम दिल्ली पहुंचे और अगले दिन वापस गजरौला आकर भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों के वोट बनवाने के लिए काम किया। यहां से लखनऊ चले गये। 8 अक्टूबर को जनपद मुरादाबार के मूडा पाण्डे पहुंचे और यहां पर आयोजित माता का प्रसाद कार्यक्रम में भाग लिया। 9 अक्टूबर को फिर लखनऊ में थे और वहां सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट की बैठक में मौजूद रहे। 10 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश खेल विभाग की समीक्षा की और केन्द्र एवं राज्य सरकारों की खिलाड़ियों व युवाओं के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति को परखने के साथ ही इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारियों को निर्देश जारी किये। 11 अक्टूबर को गजरौला पहुंचे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री की नीतियों से जनता को अवगत कराया। 12 अक्टूबर को मिलक शादपुर में मीटिंग की इसके बाद गजरौला में सरकारी आईटीआई का शिलान्यास किया और रात में दिल्ली रवाना हो गये। 13 अक्टूबर को दिल्ली से आगरा पहुंचे और अगले दिन 14 अक्टूबर को ताजनगरी में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस तरह से इन 34 दिनों में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री चेतन चौहान एक स्थान पर दो रात नहीं गुजार पाये। ये उनका नियमित कार्यक्रम है, जनता के हितों, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए वो लगातार इसी प्रकार से दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से यूपी के विभिन्न जनपदों में जनता के बीच जाते हैं और भ्रमण पर रहते हैं।

उत्तर सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री चेतन चौहान लखनऊ में प्रत्येक माह की 10 तारीख को खेल विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन करते हैं। इसमें राज्य के सभी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारियों के साथ ही शीर्ष अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाता है। मंत्री चेतन चैहान बताते हैं कि इस बैठक का आयोजन करने का उद्देश्य खेल एवं युवा विकास के लिए जिलों में छोटी छोटी समस्याओं को जानना, उनकी जड़ों तक पहुंचकर उनके निस्तारण के रास्ते तलाश करना है।

उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक बैठक में जब ये मालूम चला कि पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के चलते बुलन्दशहर जनपद में क्रीडा विभाग के अधीन स्वीमिंग पूल बन्द हो चुका है, तो उनके द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेकर समस्या का समाधान कराते हए इसे चालू कराया। मंत्री चेतन चौहान के द्वारा प्रत्येक माह क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारियों की मीटिंग में उनसे जिलों में युवा प्रतिभाओं की समस्याएं और खेल विकास की आवश्यकताएं को लेकर चर्चा भी की जाती है।

epmty
epmty
Top