विवेकानंद यूथ अवार्ड हेतु प्रस्ताव,आमंत्रित अंतिम तिथि 31 अगस्त, चयनित युवा को 50 हजार रूपये का पुरस्कार

विवेकानंद यूथ अवार्ड हेतु प्रस्ताव,आमंत्रित अंतिम तिथि 31 अगस्त, चयनित युवा को 50 हजार रूपये का पुरस्कार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। अवार्ड हेतु प्रस्ताव 31 अगस्त 2019 तक सायं 05 बजे तक विकास भवन तृतीय तल, इंदिरा नगर लखनऊ स्थित जिला युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।


युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में व्यक्तिगत श्रेणी के तहत इस अवार्ड को शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत पात्र युवा के राज्य स्तर पर चयनित होने पर उसे एक पदक, एक प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानंद की एक प्रतियां तथा 50 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।



पात्र युवा जिन्होंने एक अप्रैल, 2018 से 31 मार्च 2019 के मध्य राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय योगदान दिया हो, को प्रदान किया जायेगा। पात्रता के तहत आवेदक युवाओं की आयु एक जनवरी को 15 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। विवेकानंद यूव अवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी हेतु) प्रदान किये जायेंगे।



प्रस्ताव का निर्धारित प्रारूप एवं अन्य विवरण जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।

epmty
epmty
Top