फिल्म 'सुपर 30' यूपी में टैक्स फ्री

फिल्म सुपर 30 यूपी में टैक्स फ्री
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीचर फिल्म 'सुपर 30' को प्रदेश में राज्य माल और सेवा कर (एस॰जी॰एस॰टी॰) से मुक्त करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय के अनुपालन में शासन के कर एवं निबन्धन विभाग द्वारा कमिश्नर वाणिज्य कर एवं जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गए है।

ज्ञात है कि यह फीचर फिल्म संस्था 'सुपर 30' बिहार के संस्थापक आनन्द कुमार के जीवन पर आधारित है। आनन्द कुमार ने मुख्यमंत्री से भेट कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आनन्द कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए फीचर 'सुपर 30 को टैक्स फ्री किये जाने के सम्बंध में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने फीचर फिल्म 'सुपर 30' को एस॰जी॰एस॰टी से मुक्त करने का निर्णय लिया है।

बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म 'सुपर 30' का काफी इंस्पायरिंग है. ऋतिक रोशन आनंद के किरदार में अच्छे लगे हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर की एक्टिंग ठीक-ठाक है. क्रिटिक्सक्स के साथ-साथ फैन्स का भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है

epmty
epmty
Top