एडीजी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गाजियाबाद पुलिस का गुडवर्क, 26 दिन में खोली ढाई करोड़ की डकैती

एडीजी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गाजियाबाद पुलिस का गुडवर्क, 26 दिन में खोली ढाई करोड़ की डकैती

लखनऊ। मेरठ जोन में पुलिस नित्य नये कमाल कर रही है। जिस डकैती की वारदात ने गाजियाबाद के साथ ही प्रदेश भर में हलचल मचा दी थी, उसको एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गाजियाबाद के एसएसपी गाजियाबाद उपेन्द्र अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर 26 दिन में ही खोलकर जनता में गुड पुलिसिंग को लेकर बने विश्वास को कायम रखने के साथ ही अपराधियों को भी संदेश देने का काम किया है। एडीजी मेरठ जोन ने पुलिस के इस खुलासे पर खुद पहुंचकर हौसला बढ़ाया और पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की।

बता दें कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में श्याम पार्क के प्रेम श्री ज्वेलर्स के शोरूम में 14 नवम्बर 2018 के दिन सनसनीखेज डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, इस वारदात में पांच युवक शामिल थे, जो हथियारों के बल पर प्रेम श्री ज्वैलर्स के शोरूम में करीब ढाई करोड़ रुपये की जूलरी लूटकर फरार हो गये थे। दिनदहाड़े पड़ी इस डकैती ने गाजियाबाद के साथ ही पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी थी। इस वारदात को शासन ने गंभीरता से लिया था और थाना साहिबाबाद व थाना कविनगर के प्रभारी इंचार्ज के साथ ही तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण को भी हटा दिया गया था। शासन ने यहां पर आईपीएस उपेन्द्र अग्रवाल को एसएसपी बनाकर भेजा था। ऐसे में इस वारदात के सटीक खुलासे के साथ ही जनता के बीच विश्वास कायम करने की चुनौती पुलिस अफसरों के सामने थी। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने इस वारदात को चुनौती के रूप में लिया और पूरे केस की खुद माॅनीटरिंग करते हुए एसएसपी गाजियाबाद उपेन्द्र अग्रवाल को त्वरित खुलासा कराने के निर्देश दिये। एसएसपी ने इस प्रकरण के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच गाजियाबाद की टीम को भी सक्रिय कर दिया। क्राइम ब्रांच गाजियाबाद द्वारा इस घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच बदमाशों मे से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 बाईक, सोने चांदी के हीरे के जेवरात व नग, अवैध असलाह आदि बरामद किये हैं।

गाजियाबाद के पटेल नगर निवासी राहुल वर्मा श्याम पार्क में प्रेम श्री ज्वैलर्स के नाम से शोरुम चलाते हैं। 14 नवम्बर के दिन में करीब एक बजे दो बाइक सवार बदमाश आए और सीधे शोरूम में घुस गए। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, बदमाशों ने वहां मौजूद राहुल व दो अन्य कर्मचारी सूरज व अमन को पिस्तौल दिखाकर दुकान में लूटपाट शुरू कर दी। उनके साथ तीन अन्य युवक भी इस लूटपाट में साथ दे रहे थे। बदमाश शोरूम से दो कट्टों में भरकर सोने, हीरे और चांदी के जेवरात लेकर आसानी से फरार हो गए। राहुल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना मिलने पर तुरंत ही संबंधित थाने की पुलिस के अलावा आईजी राम कुमार, एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी सिटी श्लोक कुमार, सीओ राकेश कुमार मिश्र के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। राहुल के द्वारा इस डकैती में करीब ढाई करोड़ रुपये की जूलरी लूटे जाने की बात पुलिस को बताई थी। इस घटना के बाद एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम का मार्गदर्शन किया। क्राइम ब्रांच गाजियाबाद को घटना के अनावरण के लिए मानीटर किया गया। वारदात के 26वें दिन एडीजी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण कर गुड पुलिसिंग को पेश किया है। इस उपलब्धि को साझा करने के लिए खुद एडीजी प्रशांत कुमार गाजियाबाद पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोने चांदी के आभूषणों की डकैती की सनसनीखेज घटना को 5 शातिर डकैतों द्वारा हथियारों के बल पर अंजाम दिया गया था उक्त घटना का अनावरण करते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस टीम गाजियाबाद द्वारा 10 दिसम्बर सोमवार को 04 अंतरराजयीय डकैतों आरुष उर्फ मालिक, मनोज कुमार, विनीत कुमार व योगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त घटना से संबंधित सोने चाँदी के आभूषण, 3.5 लाख रुपये नगद, 02 पिस्टल .32 बोर मय 25 जिन्दा कारतूस व 02 तमंचे 315 बोर मय 04 जिंदा कारतूस साथ ही घटना में प्रयुक्त 02 बाईक ,घटना वाले दिन पहनी गयी 1 टी शर्ट भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस डकैती में पांचवा बदमाश नवीन पंडित था, जो अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस डकैती का लगभग 90 प्रतिशत माल पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने में इंस्पेक्टर संजय वर्मा, इंस्पेक्टर सचिन मलिक, राजीव बालियान और अंजनी आदि पुलिसकर्मियों की पूरी टीम का योगदान रहा। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने पुलिस की इस उपलब्धि पर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस गुड वर्क से जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और पुख्ता होगा तथा अपराधियों में भी सख्त संदेश जायेगा। घटना का सही खुलासा ही गुड पुलिसिंग है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को एडीजी मेरठ जोन ने 50,000 रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की।

epmty
epmty
Top