राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित नीरज प्रताप 23वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में आमंत्रित

राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित नीरज प्रताप 23वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में आमंत्रित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

गाजियाबाद 23वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 दिनाँक 12 से 16 जनवरी 2020 तक लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है जिसमे कस्बा मवाना निवासी एवं राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित नीरज प्रताप पुत्र पदम सिंह को आमंत्रित किया गया है । नीरज प्रताप को वर्ष 2002-03 में मात्र 20 वर्ष की आयु में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार प्रदान किया गया था ।


नीरज प्रताप ने राष्ट्रीय एकीकृत सामाजिक संस्था ,नेहरू युवा केन्द्र , साक्षरता यूनिसेफ आदि संस्थाओं के साथ सामाजिक कार्य किये है । वर्तमान में वे बेसिक शिक्षा विभाग में सहारनपुर मण्डल में मण्डलीय समन्वयक है पद पर कार्यरत है 23वे राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 दिनाँक 12 से 16 जनवरी 2020 का आयोजन इस बार राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है । इसलिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के वर्ष 1980 से अब तक राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित 28 युवाओ को आमंत्रित किया गया है इन सभी युवाओ को मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग (स्वतन्त्र प्रभार) ने दिनाँक 11 जनवरी 2020 को अपने आवास पर स्वल्पाहार/विचार विमर्श हेतु आमंत्रित किया है । युवा उत्सव में 28 राज्य व 9 केंद्र शासित प्रदेशों के हज़ारों युवा प्रतिभाग करेगे ।


युवा उत्सव का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार किरेन रिजिजू करेगे एवं समापन प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेगी ।


जनपद मेरठ से पूर्व अवार्डी रहे देव भास्कर पांडेय एवं पूनम विश्नोई को भी प्रतिभाग हेतु आमंत्रण मिला है । जनपद मेरठ से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयसेवक एवं 2 युथ आइकॉन भी समारोह में उपस्थित रहेंगे । इस हेतु नीरज प्रताप को उनके साथियों अखिलेश , मुदित , मोनू , संदीप , संगीता , रितिका ,तानिया , सनोवर खान आदि ने बधाई दी ।



epmty
epmty
Top