'सेल कास्ट-2018' में सहारनपुर की अनुराधा बनीं मिस फ्रेशर

सेल कास्ट-2018 में सहारनपुर की अनुराधा बनीं मिस फ्रेशर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के एमसीए विभाग में नवांगतुक छात्र छात्राओं का स्वागत गीत, संगीत, नृत्य की सतरंगी छटा समेटे 'सेल कास्ट-2018' के धमाल के बीच किया गया। इस कार्यक्रम में नये छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए यादगार परिचय दिया तो वहीं काॅलेज में तीन साल का सफर पूरा कर चुके विद्यार्थियों को हर्ष और उल्लास से परिपूर्ण कार्यक्रम में भावपूर्ण विदाई दी गयी। इस कार्यक्रम में सहारनपुर जनपद की अनुराधा तोमर को मिस फ्रेशर चुना गया। अनुराधा ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से निर्णायक मण्डल के साथ ही सभी को प्रभावित किया और काॅलेज में नवागंतुक छात्रा के रूप में खिताब हासिल करने में कामयाब रहीं।


शहर के भोपा रोड स्थित एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमसीए के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए काॅलेज प्रशासन की ओर से 'सेल कास्ट-2018' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान काॅलेज में एमसीए पाठ्यक्रम में तीन वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को यादगार विदाई दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्य डा. आलोक कुमार गुप्ता, डा. सन्दीप मित्तल और एमसीए विभागाध्यक्ष डा. श्रवण कुमार गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम में नवागंतुक छात्र छात्राओं ने अपनी गायन, नृत्य कला का प्रदर्शन करते हुए सभी की प्रशंसा हासिल की। कार्यक्रम में सभी का प्रदर्शन सराहनीय रहा, इसी बीच एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा अनुराधा तोमर ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया और सराहना पाई। अनुराधा तोमर को कार्यक्रम में मिस फ्रेशर चुना गया।

अनुराधा तोमर मूल रूप से जनपद सहारनपुर के गांव कातला के निवासी मुकेश कुमार राणा की पुत्री हैं। अनुराधा ने ब्राइट होम पब्लिक स्कूल से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद भायला पी.जी. काॅलेज भायला से अनुराधा ने बीएससी की डिग्री हासिल की। अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अनुराधा तोमर ने मुजफ्फरनगर आकर एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में एमसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया। अनुराधा को डांसिंग, रीडिंग और कुकिंग पसंद हैं। काॅलेज में मिस फ्रेशर का खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए अनुराधा कहती हैं कि यह पल खास है। कोई भी जीत आपके अन्दर एक आत्मविश्वास को पैदा करती है और ये लगातार आपको अपने लक्ष्य तक ले जाने के लिए एक एनर्जी बूस्टर का काम करता है। अनुराधा कहती हैं कि कार्यक्रम में उनके सभी सहपाठियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उनको ये खिताब मिला, इसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करती हूं। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में ऋतु मित्तल, डाॅ. अंजु अरोरा और पारूल कुमार शामिल रहीं।

epmty
epmty
Top