नगरीय निकाय चुनाव-2017 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती

नगरीय निकाय चुनाव-2017 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती

मुज़फ्फरनगर : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव-2017 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उन्होने स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप मेें तैनात अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित प्रक्रिया के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करेेंगे।
उन्होने बताया कि मतदान दिनांक 26 नवम्बर 2017 को मतदान प्रारम्भ होने के एक घण्टा पूर्व तथा मतदान समाप्ति तक उन्हें आवंटित मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रह कर निर्वाचन कार्य को सम्पादित करेेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डॉ0 सुधीर कुमार पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर एवं राजेश कुमार दिक्षित अभिहित अधिकारी, खाद्य एवं सुरक्षा एवं ओषधि प्रशासन तथा दीनानाथ पाण्डेय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरना एवं अमित कुमार पाण्डेय उपनिबन्धक जानसठ के साथ ही कुलदीप कुमार सहायक शोध अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने डॉ0 नीरज कुमार पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी तथा डॉ0 संजीव कुमार वशिष्ठ, पशु चिकित्साधिकारी बिराल कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उदयवीर सिंह उप जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट का कार्य सम्पादित करने हेतु निर्देश दिये है। उन्हेाने बिजेन्द्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर तथा डॉ0 विनोद कुमार ढाका, पशु चिकित्साधिकारी, बडसू, खतौली को भी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।

epmty
epmty
Top