मुज़फ्फरनगर पुलिस ने 120 घंटे में किया प्राची मर्डर मिस्ट्री का खुलासा , हत्यारों का एनकाउंटर, तीन अरेस्ट

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने 120 घंटे में किया प्राची मर्डर मिस्ट्री का खुलासा , हत्यारों का एनकाउंटर, तीन अरेस्ट

मुज़फ्फरनगर : चरथावल थाना क्षेत्र के लुहारी खुर्द गांव निवासी मोहरपाल की बेटी प्राची अपने आठ वर्षीय भांजे नवदीप के जघन्य हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनोती बना हुआ था लेकिन पुलिस कप्तान अनंतदेव का एसटीएफ में लम्बे समय तक काम करने का अनुभव इस घटना के खुलासे में काम आया इसी कड़ी में आज सुबह ही सटीक सूचना पर एसएसपी अनंतदेव की टीम इंस्पेक्टर चरथावल जीसी शर्मा, दरोगा मनोज कुमार चहल. सुनील कुमार शर्मा, बचन सिंह अत्री व् सिपाही अमित व् मोहित ने इस घटना के 120 घंटे के बाद चरथावल इलाके में ही तीन बदमाशो को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया, यह बदमाश जान मोहम्मद, मुकम्मिल व् बाबर निवासी लुहारी खुर्द थाना चरथावल है इन तीनो प्राची व् उसके भांजे नवदीप की ह्त्या की थी पुलिस ने इनके कब्जे से प्राची की शाल,मोबाइल , ह्त्या करने वाले उपकरण, दो तमंचे भी बरामद हुए है पकडे बदमाशो ने बताया कि उन्होंने नशा कर रखा था जैसे ही प्राची खेत की तरफ जाते दिखी तो हमने उसके साथ रेप करने की सोची जैसे ही प्राची को पकड़ा तो नवदीप चिल्ला उठा जिस पर इन हत्यारों ने उसकी गर्दन काट डाली नवदीप की ह्त्या से प्राची सहम गयी फिर इन तीनो ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार कर उसकी ह्त्या कर दी थी एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की इस घटना के खुलासे से इलाके की जनता में पुलिस के इस गूद्वोर्क की प्रशंसा की जा रही है तभी तो जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ठ ने भी पुलिस को 11 हजार रूपये नकद देकर सम्मानित किया है

गौरतलब है कि चरथावल थाना क्षेत्र के लुहारी खुर्द गांव निवासी दलित मोहरपाल की बेटी प्राची अपने आठ वर्षीय भांजे नवदीप के साथ 19 दिसम्बर को जंगल से चारा लेने गई थी, लेकिन दोनों घर नहीं लौटे। परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों ने दोनों की दोबारा तलाश की तो बुधवार लगभग नौ बजे पूर्व प्रधान तेजबीर के खेत में एक कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दिया, ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो नवदीप का शव पड़ा था। नवदीप का सिर धड़ से अलग था और एक हाथ भी लापता था। सिर व ऊपर के हिस्से के मांस को जंगली जानवरों ने नोंच लिया था। कुछ दूरी पर प्राची का शव पड़ा था। दोनों की गला रेतकर निर्ममता से हत्या की गई थी। मौसी-भांजे की हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था जनपद के एसएसपी अनंतदेव छुट्टी पर थे ऐसे में एसपी सिटी ओमबीर सिंह और चरथावल इंस्पेक्टर जीसी शर्मा ने भीड़ को आश्वस्त किया था कि हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा इस जघन्य हत्याकांड के बाद एसएसपी अनंतदेव भी वापस लौट आये और उन्होंने घटना स्थल पर जाकर लगभग पांच घंटे तक इस हत्याकांड के मोटिव को तलाश किया और इस मर्डर मिस्ट्री को वर्कआउट करने में जुट गये यह घटना पुलिस के लिए चुनोती बनी बन गयी थी इसलिए एसएसपी अनंतदेव एसपी सिटी ओमबीर सिंह सीओ सदर योगेन्द्र सिंह इंस्पेक्टर चरथावल जीसी शर्मा अपनी टीम के साथ इस घटना के खुलासे के लिए जुट गये थे हालांकि जिस तरह से ह्त्या को अंजाम दिया गया था उससे पुलिस हलके में भी चर्चा थी इस मिस्ट्री का कैसे खुलासा हो पायेगा लेकिन एसएसपी अनंतदेव का एसटीएफ में लम्बे समय तक काम करने का अनुभव काम आया जिसका नतीजा निकला की इस मर्डर का खुलासा हुआ और तीन बदमाश पुलिस एनकाउंटर के बाद पुलिस की गोली से घायल होकर पकडे गये

epmty
epmty
Top