मेरठ जोन में बदहवास हैं बदमाश, 10 दिन में 22 एनकाउंटर, दो इनामी ढेर, 40 गिरफ्तार

मेरठ जोन में बदहवास हैं बदमाश, 10 दिन में 22 एनकाउंटर, दो इनामी ढेर, 40 गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस का मिजाज बदमाशों की बदमाशी के लिए लगातार 'कड़ुवा' साबित हो रहा है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कमाल का जौहर दिखाया है। यहां मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में जो परिणाम सामने आये, उन्होंने रिकार्ड कायम कर दिया है। मेरठ जोन में पिछले दस दिनों में ही 22 एनकाउंटर कर पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया, वहीं 40 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनमें कई बदमाश मुठभेड़ में पुलिस का 'पीतल' खाकर 'कारागार की कोठड़ी' में आराम फरमा रहे हैं, जिनमें कई अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी घोषित था। पुलिस की इस कार्यवाही के चलते मेरठ जोन में बदमाश बदहवास नजर आते हैं। इस सफलता के कारण पुलिस के साथ सरकार का भी इकाबल बुलन्द हो रहा है।

मेरठ जोन में हाल ही में अपना 400 दिन का सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने वाले अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के मार्ग निर्देशन में जोन के पुलिस कप्तानों ने 'एग्रीसिव पुलिसिंग' का जो नमूना पेश किया, उसने अपराध जगत में ही भय पैदा करने का काम किया। 400 दिन में मेरठ जोन में 40 इनामी और कुख्यात बदमाशों का पुलिस ने दिलेरी के साथ खात्मा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर दिये गये पहले संदेश, ''अपराधी या तो जेलों में होंगे, या उनको यमलोक में स्थान मिलेगा। पुलिस और आम जनता पर जो गोली चलायेगा, वो गोली खाने के लिए भी तैयार रहे...'' को पूरी तरह से लागू करने का काम किया है। 18 महीने की सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में 'एग्रीसिव पुलिसिंग' का जोश पहले दिन जैसा ही बरकरार है। इसमें मेरठ जोन का कोई सानी साबित नहीं हो पा रहा है। एडीजी प्रशांत कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अपराध उन्मूलन में ये जोन न केवल सूबे में अव्वल बना है, बल्कि जोन के आंकडों पर नजर डाले तो इसके हिस्से में ऐतिहासिक उपलब्धि नजर आती है। परिणाम के पैमाने पर सर्वश्रेष्ठता के साथ खड़े मेरठ जोन में अपराधियों के हौसले पुलिस के मनोबल के आगे पस्त हो रहे हैं। पिछले दस दिनों (16 सितम्बर से 27 सितम्बर 2018 तक) की बात करें तो मेरठ जोन के कुल नौ जनपदों में से छह जनपदों गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर और शामली में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और इन दस दिनों में 22 मुठभेड़ों में 40 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया। पुलिस एनकाउंटर में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश भी इसी कार्यवाही के दौरान मारे गये।

आईजी मेरठ जोन कार्यालय से प्राप्त आंकडों के अनुसार 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक जोन के छह जनपदों में अलग अलग स्थानों पर पुलिस के साथ बदमाशों की 22 मुठभेड़ हुई। इनमें सहारनपुर जनपद में सरसावा थाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50-50 हजार के इनामी बदमाश ओमपाल पुत्र हजारी हसनपुर लुहारी, शामली और सुमित उर्फ विक्की पुत्र पे्रम सैनी जलालाबाद ठेकेदार व उसके चालक का अपहरण करके ले जाते समय मारे गये। इसके अलावा सहारनपुर के गागलहेडी थाना पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में बदमाश शमशाद उर्फ अरशद पुत्र कय्यूम, अभिषेक उर्फ राजन पुत्र राकेश, अर्जुन खन्ना पुत्र हरि सिंह और देवेन्द्र उर्फ डेनी पुत्र रामनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बुलन्दशहर जनपद में कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विकास पुत्र धर्मपाल को तथा सिकन्दराबाद थाना पुलिस के द्वारा बदमाश शिवकुमार पुत्र राजकुमार को मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार गौतमबुद्धनगर जनपद में दादरी थाना पुलिस ने साजिद पुत्र इस्लाम, रणवीर पुत्र नत्थू सिंह, रहीसुददीन पुत्र निजामुददीन, सुपेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र विनोद, मोहित उर्फ रंगीला पुत्र कुंवर पाल, मोहित उर्फ पोती पुत्र इंदरपाल, सोनू वाल्मीकि पुत्र साबू, फेस टू थाना पुलिस ने तसलीम पुत्र बुन्दू खां, बादलपुर थाना पुलिस ने गौरव पुत्र ओमप्रकाश, सैक्टर 20 थाना पुलिस के द्वारा श्याम सिंह पुत्र राम सिंह, परवीन पुत्र मुरारी, कल्याण सिंह पुत्र राम सिंह, सत्ते पुत्र पालो, ऋषिपाल पुत्र जसवन्त सिंह, आकिल खान पुत्र यूसुफ, दिनेश पुत्र कालू, आकाश उर्फ मुन्शी पुत्र विनोद कुमार तथा हिमांशु पुत्र चन्दर, ईकोटैक 3 थाना पुलिस के द्वारा सुमित पुत्र दीपक, दीपक पुत्र बबली नामक बदमाशों को अलग अलग मुठभेड़ों के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मेरठ जनपद में मुण्डली थाना पुलिस के द्वारा बदमाश शाहनूर उर्फ इमरान पुत्र अबरार, परतापुर थाना पुलिस ने जगमोहन उर्फ हरियाणा पुत्र इन्द्र सिंह सोनीपत हरियाणा, गुड्डू उर्फ विजय पुत्र नत्थन, रेलवे रोड थाना पुलिस ने जयपुर से 5 हजार के इनामी बदमाश वकील पुत्र असलम, हस्तिनापुर थाना पुलिस के द्वारा 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी बबलू पुत्र बाबू कुरैशी, लिसाडी गेट थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश शादाब पुत्र इश्तियाक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस की गोली से ये सभी बदमाश घायल हुए और अब कारागार के मेहमान बने हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में भी पुलिस ने कमाल के परिणाम दिये हैं। यहां थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बदमाश राहुल पुत्र चन्द्रभान, भोपा थाना पुलिस ने सोनू पुत्र सेठपाल, जानसठ कोतवाली पुलिस ने उस्मान उर्फ सुक्का पुत्र शाहिद व जमशेद उर्फ जम्बू पुत्र रफीक बेज, रतनपुरी थाना पुलिस के द्वारा रामधन उर्फ लीला पुत्र पदम सिंह व विकास उर्फ भानू पुत्र मैनपाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके अतिरिक्त शामली जनपद में थानाभवन पुलिस के द्वारा दो बदमाशों इरफान पुत्र शब्बीर निवासी दभेडी बुढ़ाना और शहजाद पुत्रप हारून निवासी गंगोह सहारनपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन छह जनपदों में दस दिनों में 22 एनकाउंटर हुए और 40 बदमाश आज जेल के पीछे हैं तो दो बदमाशों का पुलिस ने यमलोक का टिकट कटवा दिया है। यह एनकाउंटर बताते हैं कि मेरठ जोन में बदमाश अभी भी बदहवास हैं।

epmty
epmty
Top