हरदोई में तैनात सीओ की कोरोना संक्रमण से लखनऊ पीजीआई में मौत

हरदोई में तैनात सीओ की कोरोना संक्रमण से लखनऊ पीजीआई में मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

हरदोई। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। रविवार को हरदोई जिले में सीओ हरियावां (सदर) नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। नागेश मिश्रा कोरोना की पुष्टि होने के बाद लखनऊ पीजीआई में भर्ती थे। तीन दिन पहले नागेश में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

हरदोई में हरियावां सर्किल के सीओ नागेश मिश्रा करीब दस दिन पहले बीमार हो गए थे। निमोनिया होने पर उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच जिला अस्पताल में उनका ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया गया जोकि निगेटिव आया। इसके बाद भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। यहां कोरोना जांच में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। हालत में सुधार न होता देख शनिवार को उनको किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया। जहां वह वेंटिलेटर पर थे। रविवार की सुबह उनका निधन हो गया। नागेश मिश्रा सीओ के पहले हरदोई में शहर कोतवाल के अलावा सांडी, पिहानी में कोतवाल भी रहे।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top