गन्ना पेराई एवं चीनी उत्पादन में मुज़फ्फरनगर ने बनाया कीर्तिमान

गन्ना पेराई एवं चीनी उत्पादन में मुज़फ्फरनगर ने बनाया कीर्तिमान

मुजफ्फरनगर। जिला गन्ना अधिकारी डा.आर.डी द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा एंव प्रमुख सचिव संजय आर भुसरेड्डी के निर्देश पर विभागीय एवं चीनी मिल अधिकारियों के साथ विस्तृत व गहन समीक्षा बैठक आज कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर के सभागार में सम्पन्न हुई ।

बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान , वर्तमान में संचालित चीनी मिलों की स्थिति . गन्ना पेराई , चीनी उत्पादन , गन्ना कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा समस्त गन्ना परिक्षेत्रों में सैनिटाईजेशन कराने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए जिला गन्ना अधिकारी डा.आर.डी द्विवेदी ने जनपद के गन्ना विभाग एवं चीनी मिल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिये गये ।

समीक्षा बैठक में गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्रातिशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये तथा सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया कि यदि चीनी मिलों द्वारा समयान्तर्गत भुगतान नही किया गया तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

जिला गन्ना अधिकारी डा.आर.डी द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना महामारी के दौरान विपरीत परिस्थतियों के बावजूद भी जनपद के इतिहास में प्रथम बार अधिकतम 115,28 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन इस पेराई सत्र में किया गया है जोकि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के चीनी उत्पादन का 10 प्रतिशत है । वर्तमान पेराई सत्र में कोरोना आपदा के दौरान भी समस्त 8 चीनी मिलें संचालित है जबकि विगत वर्ष इस समय तक 6 चीनी मिलें बन्द हो चुकी थी । वहीं जनपद की चीनी मिलों द्वारा अब तक 992.04 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गयी है , जबकि विगत वर्ष इस समय तक केवल 904.15 लाख कुंतल गन्ने की पेराई ही की गयी थी ।

जिला गन्ना अधिकारी डा.आर.डी द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान सरकार के प्रयास से जनपद की चीनी मिलों द्वारा रिकार्ड रू . 1878.02 करोड़ का कुल गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को अब तक किया गया है जोकि लगभग 63 प्रतिशत है । लॉक डाऊन की अवधि के दौरान चीनी की बिक्री नगण्य होते हुए भी रु . 354 करोड़ से भी अधिक का भुगतान गन्ना कृषकों को किया गया । जिला गन्ना अधिकारी द्वारा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली सभी चीनी मिलों को नाटिस निर्गत किया गया है । समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारी डा . आर.डी.द्विवेदी , सभी चीनी मिलों महाप्रबन्धक , जनपद के समस्त एस.सी.डी.आई एवं सचिव उपस्थित रहे । समीक्षा बैठक के दौरान कोविड -19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश सरकार द्वारा सोशल एवं फीजिकल डिस्टेन्सिंग के संबंध में निर्गत दिशा - निर्देशों को अनुपालन भी किया गया।

epmty
epmty
Top