दलित तहसीलदार के साथ बीजेपी सांसद का दुर्व्यवहार अति शर्मनाक : मायावती

दलित तहसीलदार के साथ बीजेपी सांसद का दुर्व्यवहार अति शर्मनाक : मायावती

लखनऊ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे एक दलित तहसीलदार के साथ अभी हाल ही में, वहाँ के बीजेपी सांसद ने, जो मार-पीट व दुर्व्यवहार आदि किया है, यह अति शर्मनाक है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे कहा लेकिन दुःख की बात यह है कि यह सांसद अभी भी, जेल में जाने की बजाय बाहर ही घूम रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व्याप्त है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आग कहा ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिये कि वे इस मामले में जरूर सख्त कदम उठायें ताकि यह सांसद आगे कभी भी ऐसी हरकत ना कर सके। साथ ही, पूरे प्रदेश में, खासकर दलित कर्मचारियों के साथ, आगे ऐसा कोई भी बर्ताव ना हो तो इसके लिए भी, इनको अपने इस सांसद के विरूद्ध तुरन्त कठोर कार्यवाही करनी चाहिये। बीएसपी की यह मांग है।

आपको बताते चलें मंगलवार दोपहर कन्नौज सदर तहसीलदार अरविंद कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलें में तहसीलदार और लेखपाल घायल हो गये थे।

तहसीलदार अरविंद कुमार की तहरीर पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत पांच नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों पर एससीएसटी एक्ट समेत दस अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं।

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए शिकायतकर्ताओं पर ही तहसीलदार द्वारा हमला करने का इल्ज़ाम लगाया है। हालांकि, सांसद के आरोप के आधार पर घायल समर्थक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

सदर कोतवाल नागेंद्र पाठक का कहना है कि सदर तहसीलदार अरविंद कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उच्चाधिकािरयों के निर्देशानुसार इस मामले की विवेचना सीओ सदर श्रीकांत प्रजापति द्वारा की जाएगी।


तहसीलदार अरविंद कुमार ने मुकदमे में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक, जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा, सौरभ कटियार, शिवेंद्र कटियार को नामजद किया है, वहीं 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कराई है।



epmty
epmty
Top