किसानों के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए - मिनिस्टर मुकुट बिहारी

किसानों के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए - मिनिस्टर मुकुट बिहारी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। सहकारिता विभाग ग्रामीण विकास में ऋण वितरण, उपभोक्ता व्यवसाय, निर्माण कार्य, वेयर हाउसिंग आदि विभन्न माध्यमों से किसानों के विकास में अभूत पूर्व सेवाएं प्रदान की जा रही है। किसानों के उत्थान में सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारिता के माध्यम से उ0प्र0 के किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय दोगुना किये जाने में सहकारिता विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज यहाॅं सहकारिता भवन के पी0सी0यू0 सभागार में सहकारिता विभाग की संस्थायें उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 एवं उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 द्वारा आयोजित प्रदेश में सर्वाधिक ऋण वितरण/जमा/वसूली एवं ससमय गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का पुरस्कार वितरण समारोह में यह बातें कही। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश के 50 जिला सहकारी बैंकों में ऋण वितरण/जमा/वसूली में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि किसानों के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विभागीय कार्यो में कहीं लापरवाही पायी जायेगी तो कठोर कार्यवाही होगी। मुकुट बिहारी वर्मा ने यह भी कहा कि बैंकों द्वारा जो ऋण वितरण किया गया है उसकी वसूली का कार्य निर्धारित समयानुसार किया जाना चाहिए। सभी लोगों को सकारात्मक सोच रखकर कार्य करना चाहिए।आज पी.सी.यू. सभागार,लखनऊ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करते हुए

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 में सर्वाधिक निक्षेप अर्जित करने हेतु भगवती प्रसाद, सहायक प्रबन्धक, निराला नगर शाखा, सर्वाधिक ऋण वितरण हेतु राकेश कुमार गिरि, मुख्य प्रबन्धक, डी0ए0वी0 कालेज शाखा कानपुर, सर्वाधिक ऋण की वसूली हेतु एस0पी0 सिंह, शाखा प्रबन्धक, नादान महल रोड शाखा, लखनऊ, जिला सहकारी बैंकों में सर्वाधिक ऋण वितरण हेतु अनूप कुमार-प्रथम, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मेरठ एवं मनोज कुमार सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ललितपुर को, प्रदेश में सर्वाधिक वसूली हेतु अनूप कुमार प्रथम मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेरठ एवं अनुराग अवस्थी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुजफ्फर नगर को सर्वाधिक निक्षेप अर्जित करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनूप कुमार द्वितीय जिला सहकारी बैंक सहारनपुर एवं नन्द किशोर जिला सहकारी बैंक झाॅसी को शाल व प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। नाबार्ड रेटिंग में प्रथम द्वितीय एवं तृृतीय स्थान पाने वाले बैंकों में बिजनौर, झाॅंसी, पीलीभीत को तथा फैजाबाद जिला सहकारी बैंक के पुनरूद्वार हेतु उत्कृृष्ट कार्य करने हेतु उनके कार्यपालक अधिकारियों को, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, मेरठ, बागपत, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर एवं झाॅंसी को भी सर्वाधिक ऋण वितरण/निक्षेप/वसूली हेतु प्रसस्ति पत्र देने के साथ ही मेरठ, झाॅंसी एवं सहारनपुर मण्डल के संयुक्त आयुक्त एवं निबन्धको को भी शाल, प्रतीक चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 द्वारा सहकारी वर्ष 2018-19 में कुल मांग रू0 2704.41 करोड़ के सापेक्ष रू0 683.17 करोड़ की कुल वसूली की गयी जो मांग का 25.26 प्रति0 है। वसूली वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डी0के0 सिंह, के0बी0 लाल, अरूण कुमार निगम, आर0एन0 सिंह, डा0 अवधेश चन्द्र शर्मा एवं रामकुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक, तथा आफताब हुसैन, सुधीर कुमार, संजीव कुमार वर्मा, बी0पी0 पाठक, अजीत सिंह चौहान एवं राज किशोर शाखा प्रबन्धक को तथा उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने वाले तीन परियोजना के अधिशाषी अभियन्ताओं में जे0बी0 सिंह निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर-द्वितीय को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार, ए0के0 सिंह, निर्माण प्रखण्ड लखनऊ-प्रथम को द्वितीय पुरस्कार एवं विनय कुमार सिंह, निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर-प्रथम को तृतीय पुरस्कार, सहायक अभियन्ताओं में गिरिजेश सिंह, निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर-द्वितीय को प्रथम पुरस्कार, सी0बी0 शुक्ला, निर्माण प्रखण्ड अयोध्या-द्वितीय को द्वितीय पुरस्कार तथा आशुतोष द्विवेदी, निर्माण प्रखण्ड गोरखपुर-प्रथम को तृतीय पुरस्कार मिला वहीं अवर अभियन्ताओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बृजमोहन सिंह निर्माण प्रखण्ड कानपुर-प्रथम को प्रथम पुरस्कार,शैलेन्द्र कुमार वर्मा, निर्माण प्रखण्ड गोण्डा-द्वितीय (बहराइच) को द्वितीय पुरस्कार तथा रवीन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, निर्माण प्रखण्ड कानपुर-तृतीय को तृतीय पुरस्कार में शाल, प्रतीक चिन्ह् व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता एम0वी0एस0 रामी रेड्डी ने सम्मान पाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी विभागीय कार्यों, दायित्वों का निवर्हन मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। सहकारिता विभाग किसानों से जुड़ा विभाग है। किसानों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित किया जाये। कृषि ऋण वितरण के कार्य में तेजी लाते हुए सही ढंग से किया जाये।

इस अवसर पर आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता एस0वी0एस0 रंगाराव, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 ग्राम विकास बैंक लि0 आन्द्रा वामसी, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 धीरेन्द्र सिंह, प्रबन्ध निदेशक यू0पी0सी0बी0 भूपेन्द्र विश्नोई, प्रबन्ध निदेशक पी0सी0यू0 मनोज द्विवेदी तथा सहकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top