होमगार्ड्स जवानों को मोटरबोट संचालन तथा बचाव कार्य से संबधित प्रशिक्षण के निर्देश

होमगार्ड्स जवानों को मोटरबोट संचालन तथा बचाव कार्य से संबधित प्रशिक्षण के निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जनपदों में आपदा से निपटने के लिए नवयुवकों सहित होमगार्ड्स जवानों को मोटरबोट के संचालन तथा राहत एवं बचाव कार्य से संबधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये हैं। आपदा न्यूनीकरण के सम्बंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 09 लाख रूपये की धनराशि मंजूरी की गई है।

यह जानकारी देते हुए सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित अतिसंवेदनशील जनपदों में आपदा से निपटने के लिए प्रदेश के 10 जनपदों के 30-30 नवयुवकों को 02 द्विवसीय प्रशिक्षण तथा 17 जनपदों में होमगार्ड्स जवानों को मोटरबोट के संचालन तथा राहत व बचाव कार्य से संबंधित प्रशिक्षण कराये जायेंगे।

जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया कि इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी ओदश के अनुसार अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष सम्पन्न कराये जाने वाले कार्य राहत आयुक्त संगठन/उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कराया जायेगा एवं इस संबंध में भारत सरकार द्वारा दिये गये मार्ग-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पारदर्शिता व दक्षता के दृष्टिगत समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी जायेगी तथा प्रतिभागियों के नाम व पदनाम, जिला व मोबाइल नं0 आदि के साथ सम्पूर्ण विवरण शासन को प्रस्तुत किया जायेगा।

epmty
epmty
Top