रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी : फैसल लाला

रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष से हो सरकारी धन की रिकवरी : फैसल लाला
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

रामपुर फैसल खान लाला ने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष जारी बयान में कहा कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अज़हर खा और वर्तमान अध्यक्ष फ़ात्मा अज़हर ने पिछले आठ साल में न सिर्फ नगर पालिका को लूट लिया बल्कि जनता के पैसे का नाजायज़ इस्तेमाल करके जौहर ट्रस्ट को गैरकानूनी फायदा पहुंचाया है, बॉपू मॉल की हज़ारो दुकानें कई वर्षों से तैयार हैं लेकिन वह रामपुर की गरीब जनता को नहीं दी जा रही हैं जिसके कारण न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा है बल्कि रामपुर की जनता बेरोज़गार भी रही, कहा किले के अंदर दिवार के पीछे बिना शटर लगाए लगभग सौ दुकानें बेवजह बना दी गईं जिसका कोई रास्ता भी नहीं है।






बॉपू मॉल के साथ ही पक्षी विहार कस्तूरबा गांधी पार्क को भी नगर पालिका जौहर ट्रस्ट को आवंटित करना चाहती थी जो अब नहीं कर सकेंगी। कहा जल्द बॉपू माल की दुकानें रामपुर के बेरोज़गार लोगो को दिलाने के लिए ज़िलाधिकारी से आग्रह किया जाएगा ।




फैसल लाला ने कहा हमने नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत ज़िलाधिकारी, नगर विकास मंत्री के साथ पूर्व राज्यपाल राम नाईक से भी की थी जिसके बाद अध्यक्ष के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज़ हुए हैं लेकिन अभी उनसे सरकारी धन की रिकवरी होना बाकी है जिसके लिए एक बार फिर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाक़ात की जाएगी।




epmty
epmty
Top