संचारी रोग और दिमागी बुखार के खिलाफ तेज हुआ अभियान

संचारी रोग और दिमागी बुखार के खिलाफ तेज हुआ अभियान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 18 जनपदों में दिमागी बुखार के नियंत्रण हेतु दस्तक अभियान माह जुलाई के प्रारम्भ से ही चलाया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों में 01 जुलाई से प्रारम्भ संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 15 जुलाई 2019 तक चलेगा।

यह जानकारी देते हुए निदेशक संक्रामक रोग डाॅ0 मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के प्रभावी संचालन के लिए राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तर पर अंतर्विभागीय समिति स्थापित की गई हैं, जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, पशुपालन, मत्स्य, आई0सी0डी0एस0, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, शिक्षा आदि विभागों के सहयोग से गतिविधियां संचालित की जा रही है।

निदेशक संक्रामक रोग ने बताया कि ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में नालियों की सफाई ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, नये इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प की मरम्मत, इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्पों के प्लेटफार्म की मरम्मत, उथले हैण्डपम्पों का चिन्हीकरण, सूकरबाड़े संचालकों का संवेदीकरण, व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण आदि गतिविधियां सम्पादित की जा रही हैं साथ ही विशेष रूप से ग्राम प्रधान, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं नोडल शिक्षकों का जनजागरण हेतु संवेदीकरण किया गया तथा ग्राम प्रधानों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी एवं रैली निकाली जा रही है।

पूर्वी उत्तरप्रदेश के ए0ई0एस0/जे0ई0 रोग से प्रभावित जनपद बाराबंकी एवं गोर खपुर, बस्ती, देवीपाटन एवं लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों सहित 18 जनपदों में दस्तक अभियान के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार की गतिविधि सम्पादित की जा रही है। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ए0ई0एस0/जे0ई0 रोग से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार के संबंध में संवेदीकरण किया गया। जिसके उपरान्त सभी आशाओं द्वारा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर परिवारों के समस्त सदस्यों को ए0ई0एस0/जे0ई0 रोग से बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान किया जा रहा है। दस्तक अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार के अन्तर्गत आशा द्वारा मुख्य रूप से ए0ई0एस0/जे0ई0 रोग से बचाव एवं नियंत्रण पर बल दिया जा रहा है। निदेशक ने जानकारी दी कि ए0ई0एस0/जे0ई0 रोग सहित अन्य संक्रामक रोगों के नियंत्रण उपचार एवं बचाव के संबंध में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विशेष सहयोग से आकाशवाणी, दूरदर्शन, समाचार-पत्र, एल0ई0डी0 वैन, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से प्रभात फेरी, स्कूल रैली, बच्चों की पेन्टिंग प्रतियोगिता तथा घर-घर जाकर दस्तक के माध्यम से पैम्फलेट्स वितरण आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार की गतिविधियां सम्पादित की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top