अम्बेडकरनगर जिला जज ने किया वृक्षारोपण

अम्बेडकरनगर जिला जज ने किया वृक्षारोपण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

राजेश कुमार दूबे (जिला प्रभारी)

अम्बेडकरनगर। उच्चन्यायालय व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक के निर्देर्शों के क्रम में जनपद में वृक्षारोपण किया गया। इसके लिए जिला जज अमरजीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी धीरेन्द्र सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूजा विश्वकर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज अमरजीत त्रिपाठी ने पौधा लगाकर किया

वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज अमरजीत त्रिपाठी ने पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम वाणी रंजन अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट अनमोल पाल, अपर जिला जज त्वरित प्रथम निरूपमा विक्र, अपर जिला जज त्वरित द्वितीय अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र कुुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन फरीदा बेगम, सिविल जज (सीडी) अशोक कुमार, सिविल जज (जू.डी.) प्रफुल्ल कुमार चैधरी, सिविल जज (जू.डी.) प्रीति भूषण, सिविल जज (जू.डी.)/जे.एम.टाण्डा विराटमणि त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी डा.महेश चन्द्र द्विवेदी तथा अधिवक्तागण व वादकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट होने के बावजूद कुछ ही लोग इस अभियान में हिस्सा लेते हैं, जबकि अधितर लोग अपने जीवन यापन में ही तल्लीन रहते हैं

इस अवसर पर जिला जज अमरजीत त्रिपाठी ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए स्कूल-कालेजों, सरकारी कार्यालयों, जेल परिसरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, थाना परिसरों, धार्मिक संस्थाओं व नगरपालिका के पार्कों आदि स्थानों को चिन्हित करके वहां फलदार, छायादार व सौंदर्यकरण वाले वृक्ष लगाना सुनिश्चित करें। जिला जज ने कहा कि पीपल, बरगद, आम, नीम, अमरूद, अमलताश आंवला, गुलमोहर व अशोक आदि के पौधों को प्राथमिकता से लगाया जाये। उन्होंने कहा कि इन पौधों को लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व इतना स्पष्ट होने के बावजूद कुछ ही लोग इस अभियान में हिस्सा लेते हैं, जबकि अधितर लोग अपने जीवन यापन में ही तल्लीन रहते हैं।

बता दें कि जिला जज ने कल 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया है।


epmty
epmty
Top