मुज़फ्फरनगर के युवाओं का दिल्ली में सम्मान

मुज़फ्फरनगर के युवाओं का दिल्ली में सम्मान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। दिल्ली हमारा नारा भाईचारा (मिशन भारत) की मासिक बैठक में मुजफ्फरनगर की समाजिक संस्था सेक्युलर फ्रंट व भाई चारा मिशन द्वारा संचालित रक्तदाताओ की टीम को मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय वक्फ बोर्ड के सदस्य रहीस खान पठान द्वारा समन्नित किया गया।

मुजफ्फरनगर व आसपास के जिलों में बिना किसी भेदभाव के जाति धर्म से ऊपर उठकर सैकड़ो गरीबो को रक्त मुहैया कराकर इंसानियत की मिसाल पेश कर चुके है।इस मौके पर समाजिक संस्था सेक्युलर फ्रंट से जुड़े डॉ शाहवेज राव,मास्टर इसरार व डॉ फुरकान मलिक को सम्मानित किया गया।

मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद बिलाल सबगा ने कहा ऐसी युवा उम्र में जिसमे व्यक्ति सिर्फ अपने तक सीमित रहता है, ऐसे मे भाईचारा मिशन की टीम दूसरों के काम आने वाली भावना को अपने दिल में संजोए हैं, मैं इनके जज्बे को दिल से सलाम करता हूं । बैठक के मुख्य अतिथि भारत सरकार केंद्रीय वक्फ बोर्ड के सदस्य रईस खान पठान ने कहां की रक्त ऐसी चीज है जिसको उतपन्न नहीं किया जा सकता,केवल इंसान ही इंसान को रक्तदान कर सकता है।रक्तदाताओं की टीम हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मिशन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर इकबाल गोरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिलदार हुसैन बेग, पूर्व आईएएस अधिकारी सत्य प्रकाश राय,पूर्व आईएएस एचडी राय,भारत बचाओ आंदोलन के सदस्य टीडी सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अब्दुल करीम अंसारी,डॉ शमीम बर्गीश ,हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुप्रिया जैन,अधिवक्ता रेशमा ,बदन सिंह,मौलाना हिफजुर्ररहमान ,सरदार हरविंदर सिंह,महाराज रमेश योगी व सभी धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top