मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर। शहर के मिमलाना रोड सम्राट इंटर कॉलेज में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिमसें जिला सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, शामली व मुज़फ्फरनगर के बिरादरी के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। समारोह में बिरादरी के मुफ़्ती, क़ारी, हाफिज, मौलाना,10th,12th ग्रेजुएट व प्रोफेसनल कोर्स के लगभग 300 सौ बच्चो को सम्मनित किया गया,समारोह में मुख्य अतिथि राव अब्दुल सत्तार व अध्यक्षता चौधरी रियायत,व संचालन मास्टर आदिल राव ने किया।



शहर के मिमलाना रोड सम्राट इंटर कॉलेज में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रतिभा संम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय संयोजक व समारोह के मुख्य अतिथि राव अब्दुल सत्तार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वक्त पूरी कॉम को किसी जज्बात में बहने की जरूरत नही है। इस वक़्त पूरी कॉम कलम की ताक़त हासिल करने में ध्यान दे। ये ताक़त इल्म की बुनियाद पर हासिल हो सकती है। इस वक्त पूरी कॉम जहरीले माहौल की वजह से अहसासे कमतरी का शिकार हो चुकी है।जिस दिन ये क़ौम तालीम के मैदान में आगे आ गयी। और अहसासे कम तरीके के भवर से निकल गयी तो उस दिन इंकलाब की शुरुवात हो जाएगी वो दिन अब ज्यादा दूर नही है।बच्चे अपनी काबलियत को पहचान कर मेहनत करे ओर अपना मकशद बना कर कामयाबी की तरफ बढ़े तो कामयाबी उनके कदम चूमेगी।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रियासत ने बोलते हुए कहा कि हमारी मुस्लिम राजपूत बिरादरी शिक्षा में पीछे है। जिसको लेकर उन्होंने चिन्ता जताते हुए बिरादरी के लोगो को शिक्षा के लिए जागरूक होने की बात कही उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हर साल बिरादरी के मुफ़्ती, कारी, मौलाना, हाफ़िज़ ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट , 10th व 12th में पास होने वाले बच्चों को सम्मानित इसलिए करता है कि बच्चो का मनोबल बढे और उन्हें देखकर हमारी बिरादरी के सभी बच्चों को शिक्षा लेनी की प्रोत्साह जागे।



समारोह में मुफ़्ती,कारी,मौलाना, हाफिज के 40 बच्चे,10th कॉल्स के 98 बच्चे, 12th के 80 बच्चे व प्रोफेशनल कोर्स , ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के 55 बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह में मेरठ मंण्डल अध्यक्ष फ़ारूक़, तोमर सहारनपुर मंण्डल अध्यक्ष राव कासिम,राव इरशाद जिला अध्यक्ष सहारनपुर,राव आरिफ जिला महामंत्री सहारनपुर,अबुजर चौधरी जिलाध्यक्ष हापुड़,दिलशाद प्रमुख जिला महामंत्री हापुड़,मास्टर जाहिद जिला संयोजक शामली राव हामिद नाई नंगला, राव राजा, आरिफ़ राणा, ठाकुर वसीम एडवोकेट भैसानी।मास्टर अब्दुल गफ़्फ़ार भैसानी।आसिफ धोलडी। ज़हीर आरजू कांधला, मेरठ महानगर अध्यक्ष इंजीनियर गुलशेर राणा, राव इमरान जजनेर, अयाज खुजनावर, तैय्यब राणा, सरसावा, वाहिद चौहान, अंजार चौहान, आमिर तोमर बड्डा, आसिफ एडवोकेट बुलन्दशहर,

सावेज यूसुफ, महताब ठाकुर,राणा साहिद राजपूत नुशरत राणा, राव मुजाहिद। राव मुजम्मिल भड़ी, राव मुज़म्मिल, राव खालिद भैसानी, ताहिर राव एडवोकेट नरा, गुफरान भाटी , बिलाल भाटी, राव दिलदार जोगियाखेड़ा, रिजवान राणा जौला, मुज़फ्फरनगर जिला अध्यक्ष राव रहीम चौहान , मुज़फ्फरनगर जिला महासचिव नाज़िम राव, सदर ब्लॉक अध्यक्ष नाज़िम चौहान, शहर अध्यक्ष डॉ जुल्फिकार, मुसर्रफ राव, इरशाद चौहान, सलमान राव शेरपुर, रहीश चौहान, चौधरी सुलेमान, शरीफ राव सिखेड़ा, नासिर राव गालिबपुर, फैसल राव, आबिद चौहान, डा. सरफराज राव, राव आफताब, जानसठ तहसील अध्यक्ष नईम चौधरी,जानसठ तहसील महासचिव साजिद चौधरी,खुर्शीद राजपूत,डॉ सुलतान राव आदि

epmty
epmty
Top