'शामली की बाबरी पुलिस को मिला * सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स *

शामली की बाबरी पुलिस को मिला * सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स *
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। पश्चिमी उ.प्र. के हरियाणा बार्ड़र का जनपद शामली आजकल गुड पुलिसिंग को लेकर चर्चा में है हो भी क्यों ना, हिन्दी साहित्य से 2011 के सिविल सर्विसज के एग्जाम को पास कर यूपी कैडर के आईपीएस अजय कुमार अब शामली जनपद के पुलिस कप्तान है। 18 नवम्बर को शामली के कप्तान का चार्ज संभालने वाले आईपीएस अजय कुमार ने पहले ही दिन अपराध के खात्मे के साथ साथ गुड पुलिसिंग को लेकर भी बेहतर काम किया है। स्कूली छात्राओं में सशक्तिकरण को लेकर पुलिस की पाठशाला लगाना हो या एक प्राइमरी स्कूल को गोद लेकर उसका कायाकल्प करना हो उनकी मंशा साफ रही है कि आम जनता में पुलिस की छवि बेहतर हो। ऐसा नही है कि गुड़ पुलिसिंग के चक्कर में आईपीएस अजय कुमार कानून व्यवस्था के प्रति गम्भीर नही है। सप्ताह में एक दिन उन्होने जनपद में आपरेशन शिकंजा चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ेघर को रवाना करने का भी काम किया है। शामली में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की ही वजह थी कि जब पडोस के जनपद सहारनपुर में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी था तब शामली पुलिस के अभियान का असर था कि शामली इस कलंक से अछूता रहा था।

150 से ज्यादा दिनो से शामली के कप्तान का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अजय कुमार की गुड पुलिसिंग का बेहतर परिणाम तब भी देखने को मिला जब यूपी के 1526 थानों में से केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम के वार्षिक रेंकिग के 80 बिन्दुओं वाली रिर्पोट के आधार पर शामली जनपद के थाना बाबरी पुलिस कोे गुडवर्क में नम्बर वन पाकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स से नवाजा गया। अपने कप्तान अजय कुमार के निर्देशन में बाबरी थाना प्रभारी नेमचन्द ने अपनी टीम के साथ मिलकर शराब माफियाओं की कमर तोडी वहीं तीन लूट की घटनाओं को कुछ ही घंटो में वर्कआउट कर क्षेत्र में पुलिस बदमाशों पर हावी है का भी मैसेज देने का काम किया है। थानों मे आने वाले फरियादयों की तत्काल सुनवाई करने के साथ साथ नेेमचन्द ने गुणवत्ता के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण भी किया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने बाबरी थाना क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता से थाना पुलिस का रवैया जाना तो टीम का बाबरी पुलिस का फीड़बेक बेहतर मिला यही वजह रही कि बाबरी पुलिस को भारत सरकार ने यूपी के 1526 थानों में नम्बर वन चुना और बाबरी पुलिस को मिला सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स।

epmty
epmty
Top