शामली में पुलिस की बुलेट से पशु लूटेरो का इस्तक़बाल, तीन घायल, तीन अरेस्ट

शामली में पुलिस की बुलेट से पशु लूटेरो का इस्तक़बाल, तीन घायल, तीन अरेस्ट

शामली। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डर का जनपद शामली । इस जनपद के पशु तस्कर और लुटेरों के गैंग हरियाणा से लूटकर शामली के जनपदों में लाकर बेच देते है और इन घटनाओ में वो आसानी से बच भी जाते है क्योंकि वो ज्यादातर घटना हरियाणा में करते है और शामली में भाग आते है लेकिन अब शामली के कप्तान अजय कुमार ने ऐसे पशु लूटेरो ओर तस्करों को घेरने के लिए शामली पुलिस को आदेश कर दिया है। तभी तो शामली पुलिस लगातार पशु तस्करों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने में लगी है।

5/6 जनवरी की सर्द रात के 12 बजे होंगे शामली पुलिस के वायरलैस ओर फोन घनघनाने लगते है बताया जाता है कि शामली जनपद के कांधला थाना इलाके के खंदरावली रोड पर 25 हजार का इनामी गैंगस्टर नवाब अपने कई साथियों के साथ किसी घटना कि फ़िराक़ में खड़ा है इस सूचना पर शामली के कप्तान अजय कुमार कांधला पुलिस को एक्टिव कर देते है कि बदमाश किसी सूरत में बचने नहीं चाहिए अभी नवाब और उसकी टीम को घेरने का आदेश हो ही रहा था कि कप्तान को खबर लगी कि हरियाणा बॉर्डर के थाना झिंझाना के दरगाहपुर के पास कुछ पशु तस्कर हरियाणा से किसी घटना को अंजाम देकर आ रहे है एक साथ दो पशु तस्कर और लूटेरों के सन्देश पर शामली पुलिस एक्टिव हो गयी और 30 मिनट के दरमियान ही शामली की पुलिस ने अपने कमांडर अजय कुमार के आदेश पर 3 बदमाशों को पुलिस की बुलेट से नहीं बच पाने के कारण घायल अवस्था में पकड़ा और उनके तीन साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए कुल मिलाकर शामली पुलिस ने 30 मिनट में आधा दर्जन कुख्यात पशु तस्करो को कार्यवाही कर बड़े घर को रवाना कर दिया।

गौरतलब है कि इस मुठभेड़ में कांधला इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर 25 हजार के इनामी और गैंगस्टर में वांछित चल रहे नवाब के साथ उसके साथियों इसरार व् नवीन को गिरफ्तार किया तो झिंझाना कोतवाल ओपी चौधरी ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर राशिद उर्फ़ बाबू , नज़र सहित चार बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया।शामली पुलिस कि गौ तस्करो और पशु लूटेरों के खिलाफ इस सख्त कार्यवाही के बाद ऐसे अपराधियों में हड़कंप मच गया है कि अब शामली में अजय कुमार के कप्तान रहते लूट की घटनाओ को अंजाम देना आसान नहीं होगा ।

epmty
epmty
Top