एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत डीएम राजीव शर्मा के आवास पर * गुलाबी गुड़ * से हैप्पी दिवाली

एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत    डीएम राजीव शर्मा के आवास पर * गुलाबी गुड़ * से हैप्पी दिवाली

मुजफ्फरनगर - एक जनपद एक उत्पाद योजना में मुजफ्फरनगर के गुड को जोड़ा गया है तो दीपावली के पर्व पर डीएम राजीव शर्मा के आवास पर गुलाबी गुड से हैप्पी दिवाली मनाई जा रही है

दरअसल सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए अफसरों की अहम भूमिका होती है किसी भी योजना को लेकर अफसर अगर दिलचस्पी से ले लेता है तो सरकार एवं शासन की ऐसी योजनाएं सफल हो जाती हैं सरकारी योजनाओं के साथ साथ अपने स्तर से गुड गवर्नेंस करने वाले ऐसे ही आईएएस अफसर राजीव शर्मा आजकल मुजफ्फरनगर के कलेक्टर हैं उत्तर प्रदेश में 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों के प्रसिद्ध उत्पादों को बढ़ावा देने और उसे रोजगार से जोड़ने की एक जनपद एक उत्पाद योजना शुरू की इस योजना के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना बहुल जनपद मुजफ्फरनगर के गुड उत्पाद को सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद योजना से जोड़ दिया इधर सरकार ने इसका ऐलान किया उधर मुजफ्फरनगर के कलेक्टर राजीव शर्मा ने गुड उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए अपने दफ्तर पर आने वाले फरियादियों के आतिथ्य सत्कार के लिए पानी के साथ गुड़ भी परोसना शुरू कर दिया था कलेक्टर राजीव शर्मा का मकसद था कि सरकार ने अगर गुड को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जोड़ा है तो गुड को बढ़ावा दिया दिया जाना चाहिए जब कलेक्टर राजीव शर्मा ने अपने दफ्तर पर गुड़ के साथ पानी देना शुरू किया तो उनकी इस कार्य की सराहना भी की गई थी,

अब दीपावली का त्यौहार आने वाला है और सभी लोग एक दूसरे को पहले से ही दीपावली के त्यौहार की बधाइयां देने के लिए एक दूसरे के आवास से लेकर दफ्तर तक जा रहे हैं तो मुजफ्फरनगर के डीएम ने राजीव शर्मा अपने कैंप कार्यालय पर मिलने आने वाले एवं दीपावली की बधाई देने वालों को गुलाबी गुड खिलाकर उनकी बधाई स्वीकार भी कर रहे हैं और बधाई दे भी रहे हैं, गुलाबी गुड से मकसद है कि उन्होंने खुद के जनपद के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के गुड को बनवाया है उन्होंने एक प्रकार के गुड में ड्राई फ्रूट्स तो दुसरे तरह से गुलाब की पंखुड़ियों से युक्त गुलाबी गुड को बनवा कर अपने कैंप कार्यालय में रखा हुआ है , डीएम राजीव शर्मा स्वयं सभी मिलने वालों को गुलाबी और ड्राई फ्रूट्स गुड को परोस रहे हैं उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर के गुड को एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जोड़ा गया है तो गुड को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों को दीपावली पर गुड़ की मिठाई खिलाई जा रही है वैसे भी गुड स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है




epmty
epmty
Top