सरकार की मंशा और कलक्टर राजीव शर्मा की कोशिश से मुजफ्फरनगर में आपसी सौहार्द्र का संगम, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों ने लिये फेरे, मुस्लिम में निकाह कबूल

सरकार की मंशा और कलक्टर राजीव शर्मा की कोशिश से मुजफ्फरनगर में आपसी सौहार्द्र का संगम, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू जोड़ों ने लिये फेरे, मुस्लिम में निकाह कबूल

मुजफ्फरनगर। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति 'सबका साथ-सबका विकास' को लेकर चलाई जा रही महत्वकांक्षी और जन कल्याणकारी सामूहिक विवाह योजना में एक बार फिर मुजफ्फरनगर जनपद ने खुद के मुहब्बतनगर होने का सकारात्मक संदेश दिया है। इस आयोजन के साथ ही जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में एक ही पंडाल में सर्वाधिक शादी कराये जाने का रिकार्ड कायम किया है। सरकार की मंशा के इस कार्यक्रम में कलक्टर राजीव शर्मा के प्रयासों से आपसी सौहार्द्र का संगम नजर आया। यहां कुल 1151 हिन्दू-मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इनमें 455 मुस्लिम और 696 हिन्दू बेटियों का कन्यादान करने के लिए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग मनोज सिंह मुख्य रूप से यहां पहुंचे। इस आयोजन मे साम्प्रदायिक सौहार्द्र का नजारा कुछ ऐसा था कि पंडाल में एक तरफ जहां गायत्री मंत्र का जाप गंूज रहा तो दूसरे छोर में कुरआन की आयतों की तिलावत का शोर सुनाई दे रहा था। एक तरफ हिन्दू जोड़ों अपनी परम्परा और रीति रिवाजों के साथ गृहस्थ जीवन के लिए अपने जीवन साथी को अग्नि को साक्षी मानकर स्वीकार कर रहे थे तो दूसरी और मुस्लिम जोड़े अपनी परम्पराओं के साथ निकाह कबूल कर रहे थे।


इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी राजीव शर्मा और उनकी टीम के सीडीओ आईएएस अर्चना वर्मा, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम सदर कुमार धर्मेन्द्र, एसडीएम बुढ़ाना कुमार भूपेन्द, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गौड़ दिन रात कार्य में जुटे रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन करने वालों के आवेदन पत्रों की जांच कई कई बार की गयी, ताकि इस योजना में सरकार की मंशा के विपरीत कोई लाभ ना उठा सके, शत प्रतिशत लाभ पात्रों को दिलाने पर जिलाधिकारी का खास जोर रहा। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने जब मुजफ्फरनगर का चार्ज संभाला था तो उस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारी जनपद में चल रही थी। इसके लिए लोगों में उत्साह नहीं था और आवेदन भी कम ही प्राप्त हो रहे थे। जो बजट योजना में जनपद को शासन से आवंटित किया था, वो लैप्स होने की आशंका बनने लगी थी, लेकिन डीएम राजीव शर्मा ने इसे चुनौती के रूप में लिया और जनपद में पहले सामूहिक विवाह समारोह में करीब साढ़े चार सौ हिन्दू मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया, आज उन्होंने अपने ही रिकार्ड को ब्रेक करते हुए इस योजना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक शादियां कराने का रिकार्ड कायम किया है। सामूहिक विवाह समारोह में बेटियों को आशीर्वाद देने आये प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने इसके लिए जिलाधिकारी और उनकी टीम के कामकाज की प्रशंसा भी की। इस ऐतिहासिक समारोह में विधायक कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद उटवाल, विधायक उमेश मलिक, डीसीबी के चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, जिलाध्यक्ष डाॅ. सुधीर सैनी आदि मौजूद रहे। योजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को 20 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये का सामान प्रदान किया गया।

योगी के मंत्री सतीश महाना ने दिया बेटियों को आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के ओद्यौगिक एवं विकास विभाग के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजित समारोह में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रदेश में मुजफरनगर जनपद में एक साथ 1151 जोडो का विवाह एक स्थान पर सम्पन्न कराकर रिकार्ड बनाया गया। जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम मे सम्मलित हेाने वाले जोडों को उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यता एवं परम्परा तथा रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था करायी गयी है। समाज में सर्वधर्म सम्भाव एवं सामाजिक समरसता को बढावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी वर्ग के व्यक्तियोे की पुत्रियों की शादी हेतु समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत दिशा निर्देश/नीति के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत उक्त कार्यक्रम जनपद में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। इस दूसरे कार्यक्रम ने नये आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है। भाजपा सरकारों का मुख्य उद्देश्य 'सबका साथ-सबका विकास' है। ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की सरकारें समाज के कल्याण में राजनीतिक स्तर से भेदभाव नहीं करती है, जो पात्र है, चाहे वो किसी भी समुदाय से हो, उसके विकास की जिम्मेदारी हमारी सरकार निभा रही है।

सीएम योगी ने शादी के अनावश्यक दबाव से गरीबों को बचायाः प्रमुख सचिव मनोज सिंह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाह करने वाले जोड़ों को प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने शासन की ओर से आर्थिक सहायता 20-20 हजार रुपये का चैक सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिससे शादी में होने वाले अनावश्यक खर्चे के दबाव से निजात मिलेगी। उन्होेंने बताया कि गत वर्ष प्रदेश मंे 14580 जोडों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शादी कराई गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस योजना में राज्य का लक्ष्य 70 हजार रखा गया है। इसकी शुरूआत हो चुकी है और साल के अन्त तक राज्य में 70 हजार जोडों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शादी कराई जायेगी।

मुजफ्फरनगर कलक्टर राजीव शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को दहेज में दिया पौधा


मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी राजीव शर्मा लगातार अपने कामकाज से सकारात्मक चर्चा बटोर रहे हैं। उन्होंने जनपद मुजफ्फरनगर को मुहब्बतनगर बनाने के लिए शासन की योजनाओं को साधन बनाया और आज वो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हिन्दू मुस्लिम सौहादै्र की वैतरणी बहाने में कामयाब नजर आये। मंत्री सतीश महाना की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने 1151 जोड़ों की शादियां कराई और खुद अभिभावक बनकर स्वागत में अपनी पूरी टीम के साथ खड़े नजर आये। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने सामूहिक विवाह समारोह में कहा कि आज इस समारोह में जनपद के गरीब परिवारों की 1151 बेटियों की शादी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार कराई जा रही है। इन जोडो में 455 मुस्लिम जोडे़ एवं हिन्दू समाज से 374 अनुसूचित जाति, ओबीसी की 292 एवं 30 सामान्य जाति की बेटियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराने का उन्हें सौभाग्य मिला, कलक्टर राजीव शर्मा ने कहा कि इस समारोह में जनपद क प्रभारी मंत्री सतीश महाना जी की गरिमामयी उपस्थिति मिली है, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्हांेने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण एवं गरीबोें के हित की योजना है। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुधा शर्मा व सदस्यों द्वारा जोडों के लिए मंगल गीत भी गाया गया। ये समारोह जिलाधिकारी राजीव शर्मा की पहल पर पूरी तरह से एक पारिवारिक आयोजन की तरह ही नजर आया। शादी के बन्धन में बंधे युवक युवतियों के अभिभावकों व अतिथियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गयी थी। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने तीन फरवरी 2018 को जनपद में चार्ज संभालने के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐतिहासिक कार्य किये और जनपद के लोगों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक ऊर्जा व सोच विकसित करने का काम किया, उनके इसी प्रयास का नजारा सामूहिक विवाह समारोह में देखने को मिला। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने गृहस्थ जीवन जीने के लिए विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए एक एक पौधा भेंट स्वरूप दिया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्षाकाल से पूर्व शुरू किये गये अभियान को जनपद में उत्कृष्ट उपलब्धि से लागू किया गया और निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक पौधों का रोपण जनपद में कराया गया। इसके साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भी आईएएस राजीव शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में रिकार्ड बनाया। मतदाता पंजीकरण आवेदन फार्म प्राप्त करने में मुजफ्फरनगर में अव्वल नम्बर पर है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल. वेंकटेश्वर लू ने डीईओ राजीव शर्मा की सराहना की।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह के आयोजन में पुलिस की ओर से सुरक्षा बंदोबस्त भी सराहनीय रहे। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने खुद ही सुरक्षा बंदोबस्त की कमान संभाली और समारोह में बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। उनके साथ एसपी सिटी ओमवीर सिंह, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, एसएचओ सिविल लाईन डीके त्यागी, एसएचओ कोतवाली नगर अनिल कुमार कपरवान भी सुरक्षा बंदोबस्त को बेहतर बनाने में जुटे रहे।

पैगाम-ए-इंसानियत की टीम ने संभाला मुस्लिम शादियों का बंदोबस्त

समाजसेवा के लिए समर्पित संस्था पैमाग ए इंसानियत की टीम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराये गये शादी समारोह में 455 मुस्लिम शादियों में निकाह के साथ ही अन्य व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभाली। संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह और नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के साथ मिलकर अपनी टीम के माध्यम से मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराने के लिए काजी और इमाम का बंदोबस्त किया। उन्होंने मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ इन शादियों को सम्पन्न कराने और बेटियों को पंडाल से विदा करने के लिए सराहनीय योगदान दिया। पैगाम ए इंसानियत ने इस भव्य और ऐतिहासिक समारोह को मुजफ्फरनगर के साम्प्रदायिक सौहार्द्र के प्रयासों में मील का पत्थर बताया। इस व्यवस्था में संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही, दिलशाद पहलवान, मौलाना जाकिर, मौलाना जमालुद्दीन कासमी, मौलाना जैनुद्दीन, मौलाना मुकर्रम, मुफ्ती उम्मेद अशरफ, फैजान अंसारी, दिलशाद अंसारी, प्रयत्न संस्था से असद फारूकी, गौहर सिद्दीकी, शाहजेब खान, शाहवेज राव और इसरार खान का सरहनीय सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top