रायबरेली रेल हादसे में 'गुड पुलिसिंग' पर खुश नजर आये डीजीपी, यात्रियों को बचाने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

रायबरेली रेल हादसे में गुड पुलिसिंग पर खुश नजर आये डीजीपी, यात्रियों को बचाने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo




लखनऊ। विवेक तिवारी कांड के बाद सूबे में पुलिस कर्मियों को फिर से 'गुड़ पुलिसिंग' के लिए प्रेरित करने को डीजीपी ओपी सिंह ने एक अभिनव कदम उठाया है। बुधवार सवेरे रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के डिरेल हो जाने की घटना के बाद मौके पर पहुंचकर यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कदम उठाने और सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने विशेष प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में ये पहली बार है, जबकि किसी इस तरह से रेल हादसे के तुरंत बाद ही किसी डीजीपी ने अपने फोर्स के सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशंसा चिन्ह का ऐलान किया। इनमें नये रंगरूटों ने भी अपने काम से लोगों के साथ ही विभागीय अफसरों का दिल जीतने का काम किया। इसके काम की प्रशंसा खुद डीजीपी ओपी सिंह ने भी की है। इन पुलिसकमिर्यां ने एक मानवीय छवि को पेश किया, विवेक तिवारी कांड के बाद जहां सूबे में पुलिस की छवि को लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगी थी, वहीं इस रेल हादसे से आयी खाकी की कुछ तस्वीरों ने यह साबित किया है कि पुलिस कितनी संवेदनशील हो सकती है। पुलिस का एक चेहरा ये भी तो है, जिसे हम अक्सर नजर अंदाज कर बैठते है। यदि हम बुराई की निंदा कर सकते हैं तो अच्छाई की प्रशंसा के लिए बड़ा दिल भी दिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए और ऐसा ही कुछ सोचकर डीजीपी ने इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।


बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के हरचन्दपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सवेरे करीब छह बजे गाड़ी संख्या 14003 मालदा से नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस जोकि दिल्ली जा रही थी, हरचन्दपुर रेलवे स्टेशन रायबरेली के आउटर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस भीषण हादसे में गाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये। इनमें छह स्लीपर कोच तथा 3 जनरल कोच शामिल रहे। हादसे में दो बच्चों सहित सात यात्रियों की मौत हो गयी और करीब 36 लोग घायल बताये जा रहे हैं। इस हादसे के बाद यूं तो यात्रियों को बचाने के लिए आसपास के लोगों ने सहयोग किया, लेकिन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत होकर अपना ना केवल फर्ज निभाया, बल्कि पुलिस के एक मानवीय पहलू को भी सबके सामने रखने का काम किया। पुलिसकर्मियों ने कई लोगों को समय से उपचार दिलाने में अहम भूमिका निभायी। कुछ नये रंगरूट तो घायल हुए यात्रियों को अपनी पीठ पर उठाकर हादसे के स्थान से एम्बुलेंस तक ले गये और उनको अस्पताल भिजवाया। कुछ पुलिस अफसरों ने बच्चों को संभाला तो कुछ सिपाहियों ने यात्रियों के सामान की रखा की और बाद में उसको सुरक्षित पहुंचाया। पुलिस के इसी मानवीय चेहरे ने जहां घटनास्थल पर लोगों को प्रभावित किया, वहीं यूपी के पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने भी अपने इन जवानों की प्रशंसा करने में देर नहीं की। उन्होंने घटना के बाद मीडिया को सूचना जारी करते हुए बताया कि हरचन्दपुर रेलवे स्टेशन रायबरेली रेल हादसे में घायल यात्रियों का बहुमूल्य जीवन बचाने वाले यूपी पुलिस के आरक्षियों, उप निरीक्षकों एवं निरीक्षकों को उनकी ओर से प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। डीजीपी ओपी सिंह बताया कि रेल हादसे के सम्बंध में पुलिस द्वारा अभियोग पजीकृत कर दुर्घटना के कारणों की विवेचना शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल यूपी डायल 100 की गाड़ियां मौके पर पहुच गयी। स्थानीय पुलिस एव प्रशासन, रेलवे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। रिक्रूट्स आरक्षियों के द्वारा भी राहत कार्य में सराहनीय सहयोग दिया गया। डीजीपी ओपी सिंह ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि इस रेल हादसे के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों, बुजुर्गों को पीठ पर लादकर अस्पताल पहुचाया गया आरक्षी से लेकर अधिकारी स्तर तक हर रैंक के पुलिसकर्मियों द्वारा घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मदद की गयी। रिक्रूट्स आरक्षियों ने रस्से के सहारे अपना घेरा बनाकर घटनास्थल को सुरक्षित किया। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम ने गैस कटर एवं अन्य उपकरणों का प्रयोग कर लगभग 20 लोगों की जान बचायी। यद्यपि कई यात्रियों की मृत्यु हो गयी, परन्तु 20 बहुमूल्य जान पुलिस/प्रशासन और चिकित्सीय सेवा की मदद से बचायी जा सकी।


इस रेल हादसे में 'खाकी ने सेवा से जान बचाने वाला चेहरा पेश किया तो डीजीपी ओपी सिह भी अपने जवानों के इस मानवीय दृष्टिकोण को लेकर खुश नजर आये। उन्होंने रेल हादसे में अपने फर्ज को निभाते हुए सेवा कर 20 यात्रियों का जीवन बचाने में सहयोगी भूमिका निभाने पर उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षीगणों, उपनिरीक्षकगण और निरीक्षकगणों को सराहनीय प्रयासों के दृृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों से आख्या प्राप्त कर इन पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह प्रदान करने की कार्यवाही की जायेगी। डीजीपी ओपी सिंह के इस ऐलान से पुलिसकर्मियों में प्रसन्नता है। खासकर उन आरक्षियों में अभी से उत्साह है, जो अभी सर्विस की पहली दहलीज के अन्दर ही हैं। डीजीपी ओपी सिंह ने विशेषतौर पर दुर्घटना के बाद राहत कार्य की चुनौती से निपटने में रिक्रूट्स आरक्षियों द्वारा किये गये कार्यों की विशेष से प्रशंसा की है।

epmty
epmty
Top