शक की वजह से हुआ बेपनाह इश्क का दर्दनाक अंजाम

शक की वजह से हुआ बेपनाह इश्क का दर्दनाक अंजाम

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अम्बा विहार में आज सुबह 10 साल से बेपनाह मौहब्बत करने वाले तथा दो साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी के बंधन में बंधने वाले वसीम और रोशनआरा की एक कमरे में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद अलसुबह एसएसपी सुधीर कुमार सिंह पूरी पुलिस फोर्स को लेकर खुद मौके पर पहुंचे और फोरेंसिंक टीम बुलाकर घटना स्थल का अलग अलग एंगल से फोटोग्राफ, वीडियो ग्राफी कराने के साथ साथ गहनता से घटना स्थल का खुद निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के कारण जानने में जुट गयी। हवा में खबरें तैरती रहीं, कोई इसे आत्महत्या बता रहा, तो कोई इसे हत्या बता रहा था। मगर जरा से शक और वसीम के परिजनों की जिद की वजह से प्रेमी युगल से पति पत्नी बने वसीम और रोशनआरा इस दुनिया से अलविदा हो गये। जबकि वसीम और रोशनआरा एक दूसरे के नजदीकी रिश्तेदार थे। वसीम रोशनआरा की बुआ का बेटा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद वसीम के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और रोशनआरा के परिवार पर वसीम और रोशनआरा की हत्या करने का आरोप लगाया, जिस कारण आला अफसरों ने मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के चिरागिया मदरसे के पास रहने वाली रोशनआरा उर्फ सोनम का थाना खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी निवासी अपनी बुआ के बेटे वसीम के साथ लगभग 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक करीब तीन साल पहले दोनों ने शादी करने की ठान ली और अपने अपने घर में अपनी शादी का प्रस्ताव परिजनों के सामने रख दिया। रोशनआरा के प्रस्ताव पर उसके माता पिता और भाई तो तैयार हो गये, मगर रोशन की गरीबी के कारण वसीम के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं हुआ। दोनों परिवार एक जगह बैठकर इस मसले का हल निकालने में जुटे, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अपने घर वालों के नहीं मानने से वसीम ने रोशनआरा से कुछ दिन रुककर शादी करने की बात कही, तो रोशनआरा ने वसीम से उसी समय शादी करने और उसे भी कुछ समय तक छुपाकर रखने को कहा, जिस पर वसीम तैयार हो गया और दोनों ने पहले निकाह किया फिर कोर्ट मैरिज का प्रस्ताव माननीय न्यायालय में रख दिया। दोनों की शादी की जानकारी अभी गोपनीय थी। लगभग छह महीने पहले वसीम के परिजनों ने उसका रिश्ता खालापार के एक परिवार में कर दिया। जब इसकी जानकारी रोशनआरा को हुई तो उसने अपने घर में वसीम और अपनी शादी करने की जानकारी दे दी तथा रोशनआरा उस परिवार से जा मिली, जिनके यहां वसीम के परिजनों ने उसका रिश्ता तय किया था। जब लड़की के परिजनों को वसीम के लव मैरिज कर लेने की जानकारी हुई तो उन्होंने रिश्ता कैंसिल कर दिया, जिस वजह से वसीम के परिजनों ने वसीम पर रोशनआरा से अलग होने का दबाव बनाना शुरू कर दिया तथा वसीम को मुजफ्फरनगर शहर में दुकान से हटाकर उसे गांव भैंसी में रहने के लिए भेज दिया तथा उसके परिवार वालों ने वसीम का रोशनआरा से बात करने और मिलने पर भी पाबंदी लगा दी थी, उनका वसीम पर दबाव था कि वो रोशनआरा से अलग हो जाये। रोशनआरा की मां के मुताबिक रिश्ता टूटने के बाद वसीम के परिजनों ने रोशनआरा से शादी करने के कारण वसीम को काफी मारापीटा था, जिस वजह से वसीम कुछ दिनों तक रोशनआरा से अलग रहा। उनके मुताबिक उन्हें रोशनआरा और वसीम की शादी पर कोई ऐतराज नहीं था। मैं व मेरे बेटे भी इस शादी के पक्ष में थे। जबकि वसीम के भाई इस रिश्ते को कबूल करने को तैयार नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि इस प्रेम विवाह से वसीम के परिजनों में नाराजगी इस कदर बढ़ गयी थी कि लगभग कई महीने पहले रोशनआरा के पिता की मौत पर वसीम की मां जोकि मृतक की सगी बहन है, नहीं आयी थी तथा वसीम के सगे भाई की शादी में भी रोशनआरा के परिवार को नजदीकी रिश्तेदारी होने के बावजूद भी बुलाया नहीं गया था।

भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि रोशनआरा ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपने घर के ऊपरी हिस्से में लेडीज जिम शुरू कर दिया था। जिस कारण उसको जिम के सिलसिले में जिम से सम्बंधित सामान जुटाने के लिए कई लोगों से मिलना पड़ता था। चूंकि वसीम रोशनआरा से बेपनाह मौहब्बत करता था, इसलिए वो किसी दूसरे का वजूद रोशनआरा के आसपास भी बर्दाश्त नहीं कर पाता था। इधर वसीम दुकान से हटने के कारण बेरोजगार हो गया था, जिस कारण दोनों में खटपट होने लगी थी। वसीम को रोशनआरा पर शक होने लगा, तो उसने उसके बाहर आने जाने पर पाबंदी लगानी चाही, इस वजह से दोनों के बीच विवाद रहने लगा और यही विवाद आज दोनों की इस बेपनाह मौहब्बत के दर्दनाक अंत का कारण बना। रोशनआरा के परिजनों के मुताबिक वसीम चूंकि रोशनआरा की बुआ का बेटा था, तो उसका घर आना जाना लगा रहता था। जब उन्हें वसीम और रोशनआरा के शादी करने की जानकारी मिली तो उन्होंने वसीम को कहा कि पहले अपने घर वालों को राजी करो, फिर हमारे घर आना जाना रखना। इस पर वसीम समय मांगता रहा। रोशनआरा की मां के मुताबिक घटना की रात को रोशनआरा 11 बजे तक नीचे रही। उसके बाद वो ऊपर जिम में चली गयी। उनको पता नहीं था कि वसीम ऊपर आया है। चूंकि मकान के दो गेट हैं, छोटा गेट सीधा जिम में चला जाता है, जिस कारण उन्हें वसीम के आने की जानकारी नहीं हो सकी। रात को जब कोई आवाज सुनी तो परिवार भागकर तेजी से ऊपर गया, तो कमरा अन्दर से बन्द था, जबकि बाहर दरवाजे के नीचे से खून बह रहा था। तब उन्होंने डायल 100 पर सूचना दी तथा गेट तोड़ दिया। जब उन्होंने गेट तोड़ा तो तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। पुलिस को मौके पर एक धारदार हथियार वे दो असलाह बरामद हुए। रोशनआरा के शरीर पर धारदार हथियारांे के निशान थे, तो वसीम की कनपटी पर असलाह से चलाई गई गोली का सुराख बना हुआ था, जिस कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि वसीम ने पहले रोशनआरा को धारदार हथियार से मारा और फिर अपनी बेपनाह मौहब्बत के कारण खुद भी कनपटी से सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

epmty
epmty
Top