औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यूपीडा की वेबसाइट के नवीनीकृत होमपेज का किया शुभारम्भ

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने यूपीडा की वेबसाइट के नवीनीकृत होमपेज का किया शुभारम्भ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ - प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पर्यटन भवन में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेस इंडस्ट्रियल अथारिटी ;यूपीडाद्ध की वेबसाइट नचमपकंण्पद के नवीनीकृत होमपेज का शुभारम्भ किया। इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इस वेबसाइट के शुरू होने से एक्सप्रेस.वे पर मिलने वाली समस्त सुविधाएं पारदर्शी तरीके से लोगों के लिए सुलभ होंगी। यात्री आसानी से आनलाइन एक्सपे्रस.वे के बारे में समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस.वे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जायेगा। साथ ही यात्रियों को एक्सप्रेस.वे पर होने वाली समस्त गतिविधियों जैस एटीएम कहां पर हैए एम्बुलेंस कितनी दूर पर खड़ी हैए पीने का पानी व टायलेट कहां उपलब्ध आदि की जानकारी मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध कराई जायेगी।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि एक्सप्रेस.वे पर चलते समय लोगों को अपने जीवन की सुरक्षा पर ध्यान देने चाहिए। ओवर स्पीड गाड़ी नहीं चलानी चाहिए और सुरक्षा मानकों को पूरी तरह पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम जितना एडवांस हो रहे हैए उतना ही सतर्क रहने की भी जरूरत है।

अपर मुख्य सचिव एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने वेबसाइट की खूबियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके नवनिर्मित होम पेज को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा.निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत सरकार की संस्था से सिक्यूरिटी आडिट पूर्ण कराकर ही इसे प्रारम्भ किया जा रहा हैए ताकि वेबसाइट को साइबर अटैक से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने बताया कि नवीन विकसित वेबसाइट के साथ.साथ कान्टेंट मैनेजमंट सिस्टम साफ्टवेयर को भी इंटीग्रेट किया गया है। इसके माध्यम से वेबसाइट के होमपेज पर सभी सूचनाएं जैसे शासनादेशए नीतियां एवं फोटोग्राफ्स आदि को बड़ी आसानी से मात्र एक लागिन आईडी एवं पासवर्ड से अपडेट किया जा सकता है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि किसी भी प्रकार के रंग का भेद करने में असमर्थ लोग भी इस वेबवाइट का प्रयोग कर सकेंगे। स्क्रीन रीडर एक्सेस फीचर के मदद से वेबसाइट को सुनकर भी एक्सेस किया जा सकता हे। उन्होंने बताया कि जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए फेसबुक एवं टवीटर की सुविधा भी संचालित की जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आरे0के0सिंह सहित यूपिडा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन यूपीडा के मीडिया सलाहकार योगेश कुमार दुबे ने किया।

epmty
epmty
Top