सुधीर कुमार सिंह बने मुजफ्फरनगर के नये पुलिस कप्तान

सुधीर कुमार सिंह बने मुजफ्फरनगर के नये पुलिस कप्तान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। मुजफ्फरनगर जिले में एक साल से अधिक समय बिताने के बाद शासन ने एसएसपी अनंत देव तिवारी का तबादला करते हुए कानपुर नगर में तैनात किया है, उनके स्थान पर अमरोहा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आईपीएस अनंत देव जहां मुजफ्फरनगर में शानदार उपलब्धि के साथ विदा हो रहे हैं, वहीं आईपीएस सुधीर कुमार सिंह नागरिकों से कुछ नया करने का वादे लेकर यहां आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 36 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद देर रात को 30 आईपीएस और 21 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसके बाद अफसरों की लिस्ट जारी कर दी गई। इससे पहले 25 अगस्त को सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 57 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। आईपीएस अफसरों की लिस्ट में मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान अनंत देव तिवारी का भी नाम शामिल रहा। साल 2006 बेच के आईपीएस अफसर अनंत देव ने मुजफ्फरनगर में करीब सवा साल का कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने यहां यादगार काम करते हुए अपराध उन्मूलन के लिए कीर्तिमान स्थापित किया। अनंत देव को कानुपर नगर में एसएसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर अमरोहा में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी बनाकर भेजा गया है। पुलिस कप्तान के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद उनका पांचवां जिला है। सुधीर कुमार सिंह को भी तेज तर्रार पुलिस कप्तानों में शुमार किया जाता है। सुधीर कुमार सिंह मुजफ्फरनगर के पडौसी जनपद बिजनौर के मूल निवासी हैं। वो पुलिस सेवा में साल 1989 में पीपीएस अफसर के रूप में आये। साल 2009 में सुधीर कुमार सिंह का आईपीएस कैडर में प्रमोशन हुआ। इसके बाद उनको पहली बार बलरामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया। वहां से उनको 18 मई 2016 को गोण्डा एसपी बनाकर भेजा गया और गोण्डा में करीब एक साल की तैनाती के बाद आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को 14 मई 2017 को अम्बेडकर नगर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेज दिया गया। सुधीर कुमार अम्बेडकर नगर में करीब पांच माह तक तैनात रहे। वहां से अक्टूबर 2017 को उनको कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान के जनपद अमरोहा में पुलिस कप्तान के पद पर तैनात किया गया। अमरोहा में एसपी रहते हुए सुधीर कुमार सिंह ने अपराधन उन्मूलन और पुलिस छवि सुधार के लिए काफी उत्कृष्ट कार्य किया। अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपली दाऊद निवासी किसान समरपाल की हत्या का एसपी सुधीर कुमार सिंह ने 24 मई 2018 को खुलासा कर दिया। समरपाल की हत्या उसके बेटे और पुत्रवधू ने जमीन हथियाने के लालच में की थी। इस हत्या में छोटा बेटा व एक अन्य परिजन भी शामिल रहा था। ये घटना चुनौतीपूर्ण बनी थी। इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल में अमरोहा में ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। हसनपुर पुलिस के द्वारा पश्चिमी बंगाल के निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया, जो इस नेटवर्क का हिस्सा था। इनका सरगना दिल्ली से गैंग चलाता था। इसके सहारे एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहा का भंडाफोड़ किया, ये गैंग अमरोहा, संभल, रामपुर और मुरादाबाद के पंद्रह लोगों से डेढ़ करोड़ की ठगी कर चुका था। इसके अलावा चोरी के एक मामले में पकड़े गये चोरों की पूछताछ में अमरोहा में बड़े पैमाने पर नशीली दवाईयों का कारोबार होने की जानकारी मिलने पर एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जोया कस्बा में भाजपा नेता के रिश्तेदार के मलिक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाईयों के कारोबार का भंडाफोड़ किया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने एसपी अमरोहा के रूप में उनको मई 2018 को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क दिये जाने की घोषणा की। 15 अगस्त 2018 को पुलिस लाइन में उनको ये मेडल प्रदान किया गया। सुधीर कुमार सिंह का जन्म 29 जनवरी 1963 को बिजनौर निवासी गुलशन सिंह के परिवार में हुआ था। अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री रखने वाले आईपीएस सुधीर कुमार सिंह कहते हैं, ''मुजफ्फरनगर में वो जनता को कुछ बेहतर होने का अहसास दिलाने के लिए काम करेंगे। यही उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि लोगांे का विश्वास पुलिस के प्रति और अटूट हो सके।''

epmty
epmty
Top