राखी का सम्मान करे खाकीः डीजीपी

राखी का सम्मान करे खाकीः डीजीपी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। महिलाओं के प्रति सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए भाई बहन के प्रतीक त्यौहार रक्षाबन्धन पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए राखी विद खाकी के हैशटेग के साथ थानों में 'सुरक्षा बन्धन' मनाने के लिए छात्राओं, युवतियों, महिलाओं को आमंत्रित किया है। इन महिलाओं के साथ थानों में राखी का अटूट और निःस्वार्थ रिश्ता कायम करने के लिए पुलिस कप्तान से लेकर सीओ तक उपस्थित रहेंगे। यह पहली बार है, जबकि यूपी के थानों में खाकी को राखी का सम्मान करते हुए देखा जायेगा। इससे महिलाओं और युवतियों में भी पुलिस के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित होगी और महिला सुरक्षा के लिए प्रेरक संदेश भी समाज में जायेगा।

बता दें कि यूपी में पुलिस मुखिया के रूप में दायित्व संभालने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने गुड पुलिसिंग पर ज्यादा जोर दिया है। पुलिस महकमे में उत्कृष्ट कार्य करने पर काॅप आॅफ दि मंथ पुरस्कार के सहारे पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करना हो या फिर थानों में पीड़ित महिलाओं के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती का मामला, हर लिहाज से डीजीपी पुलिस का चाल, चरित्र और चेहरा बदलने के लिए आतुर दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित त्यौहार रक्षाबन्धन के सहारे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने की अनोखी पहल की है। डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को प्रदेशभर में मनाये जाने वाले रक्षाबन्धन को सभी थानों में सुरक्षा बन्धन के नाम से मनाने के आदेश दिये हैं। उन्होंने इसके लिए यूपी पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर हैशटेग राखी विद खाकी के सहारे समाज को संदेश देने का काम भी किया है। उनके इस प्रयास को ट्विटर पर हाथों हाथ लिया गया और यूपी पुलिस की इस पहल की सर्वत्र सराहना होने लगी है। लोगों ने इसे समाज में पुलिस छवि सुधार का अहम हिस्सा बताते हुए अभिनव प्रयोग के लिए यूपी डीजीपी को बधाई भी दी। रक्षाबन्धन के दिन थानों में राखी के साथ खाकी महिलाओं को सम्मानित करती नजर आयेगी। डीजीपी ओपी सिंह के द्वारा दिये गये आदेशों के तहत प्रदेश के सभी थानों पर छात्राओं, लड़कियों और महिलाओं को आमंत्रित कर थाने का समस्त स्टाफ उनसे राखी बंधवायेगा और उनको सुरक्षा का आश्वासन देगा। डीजीपी के आदेशों के अनुसार इस सुरक्षा बन्धन कार्यक्रम में सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी थाने पर जाकर रक्षाबंधन के इस अनूठे कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इससे महिलाओं और युवतियों में सुरक्षा की भावना जागृत होगी।

epmty
epmty
Top