सराहनीय सेवाओं के लिए सुमित त्यागी को मिला डीजीपी प्रशंसा चिन्ह सम्मान

सराहनीय सेवाओं के लिए सुमित त्यागी को मिला डीजीपी प्रशंसा चिन्ह सम्मान

लखनऊ। मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस के गुडवर्क को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन पहुंचाने के साथ ही साइबर क्राईम पर सराहनीय सेवा प्रदान करने के लिए सिपाही सुमित त्यागी को पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रशंसा चिन्ह दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुमित त्यागी को एसएसपी अनंत देव ने डीजीपी प्रशंसा चिन्ह सम्मान प्रदान किया।

मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय पर तैनात सुमित कुमार त्यागी साल 2011 बैच के सिपाही हैं। पुलिस विभाग में सेवा शुरू करने के दौरान वो नोएडा में पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय ग्रेटर नोएडा के कार्यालय में कार्यरत रहे। इसके बाद साल 2015 में उनका मुजफ्फरनगर तबादला किया गया। वर्तमान में सुमित त्यागी एसएसपी अनंत देव के कैम्प कार्यालय में कार्यरत हैं। सुमित मुजफ्फरनगर पुलिस के गुडवर्क को सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन के अफसरों के साथ ही जन सामान्य तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। सुमित मुजफ्फरनगर पुलिस के ट्विटर हैंडल का संचालन करते हैं। इसके साथ ही जनपद पुलिस के गुडवर्क को थानावार संकलित कर इनको जिले के अफसरों के साथ साथ शासन तक पहुंचाने का काम भी उनके द्वारा किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी में एक्सपर्ट के तौर पर सुमित त्यागी साइबर क्राइम पर भी काम करते हैं। सुमित कुमार मूल रूप से जनपद गाजियाबाद के निवासी हैं। इन्हीं सराहनीय कार्यों में सुमित त्यागी की सेवा के लिए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने उनको प्रशंसा चिन्ह स्वीकृत किया। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के उपरांत सम्मान समारोह में एसएसपी अनंत देव ने सुमित त्यागी को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

epmty
epmty
Top