मुजफ्फरनगर में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगायेंगे अफसर विधान परिषद् की प्रश्न व सन्दर्भ समिति के सभापति वीरेन्द्र सिंह ने समीक्षा में दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगायेंगे अफसर  विधान परिषद् की प्रश्न व सन्दर्भ समिति के सभापति वीरेन्द्र सिंह ने समीक्षा में दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर: उ0प्र0 विधान परिषद प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति के सभापति वीरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग समय से अपने विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करे। उन्होने कहा कि जनकल्णकारी कार्यो एवं विकासपरक कार्यो को गति प्रदान करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जनपद को अपराध मुंक्त करने की दिशा में कार्य किया जाये। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अपराध की जननी अवैध शराब का अवैध कारोबार रोका जाये। उन्होने अवैध शराब रोकने के लिए प्रर्वतन कार्यो मे तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन पाईप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाये जाने तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण पूरा किया जाये।

सभापति वीरेन्द्र सिंह, समिति सदस्यों आशु मलिक, राम सकल गुर्जर, महमूद अली व समिति अधिकारी जेएस वाजपेयी ने विकास भवन में समिति की सभी विभागो के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। सभापति ने पाया कि सभी विभागों द्वारा प्रश्न एवं उनके उत्तर समयबद्व ढंग से प्रेषित कर दिये गये है। किसी भी प्रश्न एवं सन्दर्भ का उत्तर जिला स्तर पर लम्बित नही है।
सभापति वीरेन्द्र सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी/विभाग शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। उन्होने कहा कि जनपद में किये जा रहे विकास/निर्माण कार्यो का निरीक्षण स्वंय भी करें। उन्होने कहा कि विकास कार्य समय सीमा के अन्तर्गत तथा मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी विभाग यह भी सुनिश्चित कर ले कि उनकी जमीन पर कही अवैध कब्जे और अतिक्रमण न हो यदि कहीं अवैध कब्जे की शिकायत है तो उसे तुरन्त हटवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्हेाने कहा कि दूर दराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं का लाभ जन मानस को मिले। सभापति व समिति के सदस्यों द्वारा चिकित्सा, जिला पंचायत, पंचायती राज विभाग, विधुत विभाग, सिचाई विभाग, नेडा, डीआरडीए सहित सभी विभागो की गहनता से समीक्षा की गई। सभापति ने कहा कि मुजफ्फरनगर समृद्व जिला है। अधिकारियों ने विकास एवं जनकल्याणकारी येाजनाओ को भली प्रकार से सचंलित किया है। एक दो विभागो में और सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होने किसानों को उनका गन्ना मूल्य भुगतान समय से कराने, फसली ऋण मोचन योजना का लाभ पात्र किसानो को दिये जाने सहित अन्य लाभकारी योजनाओे का लाभ दिये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्य विकास अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभापति/समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशो का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक में समिति के सदस्यो, समिति अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top