अपराधों की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाने में ग्राम चौकीदार अहम भूमिका निभा सकते हैं : योगी आदित्यनाथ

अपराधों की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाने में ग्राम चौकीदार अहम भूमिका निभा सकते हैं : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाने में ग्राम चौकीदार अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता से संवाद यदि सौहार्दपूर्ण हो, तो जनता खुद भी सूचनाओं के आदान-प्रदान की महत्वपूर्ण कड़ी बन सकती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन, वाराणसी में ग्राम चौकीदारों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 10 ग्राम चौकीदारों को सीटी, टाॅर्च और डण्डा भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम चौकीदार का नाम बदलकर ग्राम प्रहरी किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, मण्डलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्राम चौकीदार मौजूद थे।


epmty
epmty
Top