सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक गांधी भवन प्रेक्षागृह केशरबाग में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के रार्ष्‍टीय अध्‍यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ी जाति के उत्‍थान के लिए 1990 से 27 प्रतिशत आरक्षण लागू है, लेकिन इस आरक्षण का लाभ केवल कुछ जातियां उठा रही हैं। आरक्षण के दौर में जो बिरादरी पिछड़ गयी है उसके हक के लिए हम लड़ाई लड़ रहें हैं। श्री राजभर ने कहा कि आजादी के बाद सत्‍ता व संसाधनों तथा सरकारी नौकरियों पर जागरूक जातियों का कब्‍जा रहा। आरक्षण का वर्गीकरण होने से हम लोगों के बेटे-बेटियां सिपाही, दरोगा, बाबू, मास्‍टर, डाक्‍टर, इंजिनियर, आईएस व पीसीएस बनने लगेंगे। उन्‍होने बताया कि दलितों के उत्‍थान के लिए आरक्षण 20 साल से लागू है। लेकिन उसका लाभ कुछ जाति ही उठा रही है। वंचित दलितों के उत्‍थान के लिए आरक्षण का वर्गीकरण करना जरूरी है ताकि सभी दलितों को समान अधिकार मिल सकें। उन्‍होने कहा कि हम अपनी सरकार में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए आईएस, पीसीएस कोचिंग सेंटर में मुफ्त नामांकन की सुविधा प्रदान किया है। उन्‍होने मांग किया कि पूर्वांचल राज की स्‍थापना सर्वे के बाद आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू हो। सभी गरीबों के बच्‍चों को स्‍नातकोत्‍तर तक मुफ्त शिक्षा एवं प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्‍च शिक्षा तक तकनीकि शिक्षा लागू करना, पंचायत चुनाव की तरह विधानसभा और लोकसभा में पिछड़ों के लिए आरक्षण, महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, दैविय आपदा राहत कोष से अग्निकांड में मृतकों को पांच लाख रूपया सहायत, प्रत्‍येक भारतीय मतदाता को पांच हजार रूपया मतदाता पेंशन लागू किया जाये। बैठक को राष्‍ट्रीय प्रमुख महासचिव अरबिंद राजभर, राष्‍ट्रीय महासचिव अरूण राजभर, उपाध्‍यक्ष महेंद्र राजभर, संगठन मंत्री सालिक यादव, अजित प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, बलराज राजभर, संतोष पांडेय, पतिराम राजभर, बब्‍बन राजभर, अरूण शर्मा, सतीश शर्मा ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्र ने किया।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top