चरथावल नगर पंचायत में फिर जीते सतेंद्र त्यागी

चरथावल नगर पंचायत में फिर जीते सतेंद्र त्यागी

मुज़फ्फरनगर के चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कड़े मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र त्यागी ने सपा प्रत्याशी फतेहदीन को 279 मतो से पटखनी देते हुए जीत हासिल कर ली इसके साथ ही नगर पंचायत चरथावल के अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार निर्वाचित हो गए मुज़फ्फरनगर के चरथावल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कड़े मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र त्यागी ने सपा प्रत्याशी फतेहदीन को 279 मतो से पटखनी देते हुए जीत हासिल कर ली इसके साथ ही नगर पंचायत चरथावल के अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार निर्वाचित हो गए
सतेंद्र त्यागी की जीत के बाद उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया
चरथावल नगर पंचायत में कुल 12136 मत डाले गये थे अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र त्यागी, सुधीर सिंघल व सपा प्रत्याशी फतेहदीन में कड़ा मुकाबला बना हुआ था सपा प्रत्याशी फतेहदीन व निर्दलीय प्रत्याशी सतेन्द्र के बीच लगभग एक दर्जन वोटो का अंतर था लेकिन अंतिम चरण में पर हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र त्यागी ने सपा प्रत्याशी फतेहदीन को 279 मतो से पटखनी देते हुए जीत हासिल कर ली चरथावल नगर पंचायत में कुल 12136 मतदाताओ ने वोट डाले थे जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी सतेन्द्र त्यागी 3976 मत मिले दूसरे नम्बर पर रहे सपा प्रत्याशी फतेदीन को 3697 मत ही मिल पाये तीसरे नम्बर पर रहे सुधीर सिंघल को 3315 मतो पर ही संतोष करना पड़ा
लगातार दूसरी बार जीते सतेंद्र त्यागी
गौरतलब है मुज़फ्फरनगर की चरथावल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के 2012 में हुए चुनाव में सतेंद्र त्यागी ने जीत हासिल कर कसबे में खूब विकास कार्य कराये सतेंद्र त्यागी की कार्यशेली ऐसी रही कि कसबे के किसी भी नागरिक को कोई समस्या हुई तो वह उनके साथ खड़े रहे यही कारण रहा कि जब स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा हुई तो कसबे में कई दावेदार उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गये चुनाव के दौरान उनके विरोधियो ने खूब हवा चलने की कोशिश की कि इस बार उनको हम शिकस्त दे देंगे लेकिन कसबे की जनता ने पहले की तरह इस बार भी जैसे तय कर लिया था की इस बार फिर से सतेन्द्र त्यागी को कसबे का प्रथम नागरिक बनाना है और हुआ भी वही जीत सतेन्द्र त्यागी को मिली सतेन्द्र त्यागी के दूसरी बार चुनाव जीतने पर कस्बे नौशाद त्यागी कहते है चेयरमैन सतेन्द्र ने कस्बे के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया इसलिए इस जीत पर उनका हक बनता है

epmty
epmty
Top