मतगणना का कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा : जिला निर्वाचन अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी

मुजफ्फरनगर : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी ने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 मतगणना का कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रत्यार्शी/दलों के लिए एक समान नियम और व्यवस्था उपलब्ध रहेेगी। जी0एस0 प्रियदर्शीने कहा कि मतगणना स्थल पर पत्रकारों को राउण्डवार सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए मीडिया सेेेंटर की स्थापना कराया जायेगी। उन्होने कहा कि पब्लिक एनाउन्स सिस्टम इस प्रकार स्थापित कराया जायेगा कि उसकी आवाज दूर तक जाये। उन्हेाने कहा कि विजय जलूस पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगे। उन्होने कहा कि मतगणना अभिकर्ता अपने साथ मोबाइल फोन, पान-मसाला, माचिस लाईटर एवं अन्य कोई ज्वलनशील अथवा पेय पदार्थ लेकर अन्दर प्रवेश नही करेगे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए लगने वाली टेबलों का कोड सी होगा और सदस्य पर के लिए लगने वाली टेबल का कोड एम होगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी आज यहां कलैक्ट्रेट सभागार में मतगणना के सम्बन्ध में प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । जी0एस0 प्रियदर्शी ने कहा कि अध्यक्ष/सदस्य पद के प्रत्याशी साथ सुथरी छवि वाले व्यक्तियों को ही अपना मतगणना अभिकर्ता बनाये। उन्होने कहा कि शिक्षित एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति को अपना एजेण्ट बनाये और उन्हें नियमों के बारे में भी बता दे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के लिए मतगणना मेजो का निर्धारण किया गया है। उन्हेाने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 78 मेज एवं सदस्यों की गणना के लिए 78 मेज लगायी जायेगी। उन्होने बताया कि नगर पंचायत पुरकाजी की मतगणना के लिए अध्यक्ष पद हेतु 6 तथा सदस्य पद की मतगणना के लिए 6 टेबल लगेगी। उन्होेने कहा कि नगर पंचायत बुढाना अध्यक्ष के लिए 9 टेबल हेागी और सदस्यो की मतो की गणना हेतु 9 टेबल लगायी जायेगी। उन्होने कहा कि नगर पंचायत चरथावल के लिए अध्यक्ष पद हेतु 5 टेबल तथा सदस्य हेतु 5 टेबल की व्यवस्था रखी गयी है। नगर पंचायत शाहपुर की मतगणना के लिए अध्यक्ष पद हेतु 5 टेबल तथा सदस्य पद हेतु 5 टेबल की व्यवस्था हेागी। इसी प्रकार नगर पंचायत सिसौली में अध्यक्ष पद हेतु 4 तथा सदस्य पद हेतु 4 मेज की व्यवस्था की गयी है। नगर पंचायत भोकरहेडी के लिए अध्यक्ष पद हेतु 4 तथा सदस्य पद हेतु 4 मेजो की व्यवस्था की गयी है। नगर पंचायत मीरापुर के लिए अध्यक्ष पद हेतु 7 तथा सदस्य पद के लिए 7 मेज की व्यवस्था होगी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत जानसठ के लिए अध्यक्ष पद हेतु 5 तथा सदस्य पद हेतु 5 मेज की व्यवस्था हेागी। नगर पालिका परिषद खतौली की मतगणना हेतु अध्यक्ष पद हेतु 15 तथा सदस्य पद हेतु 15 टेबल लगायी जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अधिक टेबल हेाने के कारण अभिकर्ताओं की संख्या भी अधिक होगी। उन्होने कहा कि मतगणना अभिकर्ता अपनी टेबल पर ही रहेगे किसी अन्य टेबल पर पाये जाने पर उनका आई कार्ड ले लिया जायेगा और उन्हें बाहर भेजा जायेगा। उन्होेने कहा कि प्रत्येक राउंड पर पब्लिक एनाउन्समेंट सिस्टम से अनाउन्स कराया जायेगा और सभी कम्पाईल सूचना दी जायेगी। उन्हेाने बताया कि मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 7 बजे अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रॉग रूम खोला जायेगा और स्ट्रॉग रूम से मतपेटियां मतगणना टेबलों पर पंहुचायी जायेगी। उन्हेाने कहा कि अभिकर्तागण सौहार्द बनाये रखेगे और किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को अपनी बात बताये। उन्होने कहा कि तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। उन्हेाने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों, चुनाव अभिकर्ताओं एवं मीडिया के लिए अलग-अलग पार्किंग की स्वस्था की गयी है। सभी अपने निर्धारित स्थान पर अपने वाहन पार्क करेगे। उन्होने कहा कि मतपेटियों से निकलने वाले मत ही वैध होगे। उन्होने बताया कि यदि सदस्य पद का मत पत्र गलती से मतदाता द्वारा अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित मत पेटी में डाला गया है तो वह वैध हेागा। उन्होने बताया कि सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती आर0ओ0 टेबल पर की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आर0ओ0/ए0आर0ओ0 आयोग द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का अध्ययन कर लें और उसका अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्भिक होकर पारदर्शी ढंग से निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य सम्पन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी अपने अभिकर्ताओे की ब्रिफिंग करके भेजे। उन्होने कहा कि अराजक एवं अपराधी किस्म के व्यक्ति को मतगणना एजेण्ट नही बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि मतगणना एजेण्ट अपना आई कार्ड लगायेगे। उन्हेाने बताया कि जीते हुए प्रत्याशी विजय जलूस नही निकाल सकेेंगे। उन्होने बताया कि आर0ओ0 द्वारा सार्टिंफिकेट दिये जाने के बाद उन्हें गाडी में बैठाकर उनके घर पंहुचवाया जायेगा। उन्हेाने कहा कि सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोंग्राफी करायी जायेगी और मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरें से निगरानी रखी जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की तर्ज पर ही मतगणना कार्य भी पूर्ण पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष ढंग से कराया जायेगा। उन्होने सभी दलों के प्रतिनिधि एवं प्रत्याशियों से अपील की कि शांतिपूर्ण मतगणना में अपना सहयोग प्रदान करे और अतिउत्साह में ऐसा कोई कार्य न करे जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो और उन्हंे कार्यवाही करनी पडे।
इसके पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कार्य पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सम्पन्न कराया गया है उसी प्रकार मतगणना का कार्य भी पूर्ण निष्पक्षता के साथ कराया जायेगा। उन्होेने कहा कि अच्छी छवि वाले व्यक्ति को अपना एजेण्ट बनाये और एजेण्ट लोग किसी आपसी विवाद में न पडे यदि कोई शिकायत है तो वह आर0ओ0 को बताये। उन्होने कहा कि मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय कडी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्ध किये गये है। उन्होने बताया कि सीनियर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी मतगणना स्थल पर रहेगी। उन्होने बताया कि विजय जलूस प्रतिबन्धित हेागा। उन्होने कहा कि प्रत्याशी अपने सार्टिफिकेट प्राप्त कर सीधे अपने घर के लिए प्रास्थान करेगे। उन्होने बताया कि वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिचिश्त करायी गयी है। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह न फैलने दे और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होने बताया कि अपने एजेण्टों को ब्रिफिंग कर भेजा जाये। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सुनील कुमार सिंह, एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा प्रत्याशियांे एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समस्त व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलो/प्रत्याशियों के प्रतिनिधि सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरीशचन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सुनील कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेंट वैभव मिश्रा सहित पुलिस व प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top