हज आवेदकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी नामित

हज आवेदकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी नामित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति को कल 27 नवम्बर, 2017 तक हज यात्रा-2018 के लिए कुल 5997 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 3804 आॅफलाइन भरे गए तथा 2193 आॅनलाइन भरे गए आवेदन शामिल हैं। आॅफलाइन और आॅनलाइन भरे गए आवेदनों को उ0प्र0 राज्य हज समिति में प्राप्त कराने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर, 2017 है।
यह जानकारी राज्य हज समिति के सचिव आर.पी. सिह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश से हज-2018 के लिए आवेदन करने वाले लोगों की सुविधा के लिए समिति के कुछ कर्मियों को प्रभारी बनाया गया है। इन प्रभारियों को आंवटित किए गए जिलों के हज आवेदक अपनी हज आवेदन सम्बंधी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
राज्य हज समिति के सचिव आर.पी. सिह ने बताया कि बुलंदशहर, जे.पी. नगर (अमरोहा), शामली, रामपुर, सहारनपुर, हापुड़ तथा फिरोजाबाद जिलों के लिए मिसबाहुर्रहमान को प्रभारी नामित किया गया है। रहमान का मोबाइल नम्बर 9839051096 है। अब्दुल रहीम को आगरा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस जिलों का प्रभारी नामित किया गया है। रहीम का मोबाइल नम्बर 9450022717 है। बिजनौर, संभल तथा मुरादाबाद जिलों के लिए श्री अशोक गौतम को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 7084442698 है। बलरामपुर, गोण्डा, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, चित्रकूट और बरेली जिलों के प्रभारी श्री अतहर अली होंगे, जिनाका मोबाइल नम्बर 9044525886 है। गुलाम मोहम्मद को एटा, कांसगंज, कानपुर नगर, हमीरपुर, जालौन, प्रतापगढ़, सीतापुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर तथा लखीमपुरखीरी जिलों का प्रभारी नामित किया गया है और इनका मोबाइल नम्बर-9532730693 है।
इसी प्रकार मोहम्मद शादाब, मोबाइल नम्बर-9918966447 को बस्ती, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, ललितपुर, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, उन्नाव तथा कानपुर देहात जिले सौंपे गए हैं। औरैया, अम्बेडकरनगर, बांदा, बहराइच, बदायूं, एटा, झांसी, मैनपुरी, महोबा, संतकबीरनगर, श्रावस्ती तथा सुल्तानपुर का प्रभारी अब्दुल मुइद को बनाया गया है और इनका मोबाइल नम्बर-9235610701 है। कृष्णपाल को इलाहाबाद, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज और वाराणसी जिलो का प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर-9695323838 है। अफजाल अहमद को आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, मिर्जापुर संतरविदासनगर तथा सोनभद्र जिलों का प्रभारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9651909596 है।
हज आवेदक आवेदन सम्बंधी जानकारी के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आरिफ ररुफ से मोबाइल नम्बर-9235610686 तथा कार्यालय अधीक्षक अजादार हुसैन से मोबाइल नम्बर 7668674879 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्प लाइन नम्बर 0522-2620980 एवं 2617120 तथा मोबाइल नम्बर 8009091139 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। यह सुविधा कार्यालय दिवसों में ही उपलब्ध होगी।

epmty
epmty
Top