शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ दृष्टिहीन छात्रों का प्रदर्शन

शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ दृष्टिहीन छात्रों का प्रदर्शन

लखनऊ: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दृष्टिहीन छात्रों ने गुरुवार को अपनी मांगों के लिए कुलपित प्रो. निशीथ राय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे करीब 80 छात्रों का आरोप था कि पिछले चार वर्षों से दृष्टिहीन छात्रों के साथ कुलपित सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। छात्रों की नाराजगी इस बात पर भी थी कि कुलपति ने पिछले दिनों राज्यपाल राम नाईक को यूनिवर्सिटी के दृष्टिहीन छात्रों को दी जा रही सुविधाओं की झूठी लिस्ट भी भेजी है। प्रदर्शनकारियों में बीए, एमए, बीएएड, एमएमएड, डीएएड और पीएचडी के छात्र शामिल रहे।
अपनी मांगों के लिए यूनिवर्सिटी के दृष्टिबाधित छात्र गुरुवार सुबह सुबह नौ बजे गेट नंबर एक पर इकट्ठा हो गए। नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाया कि राज्यपाल राम नाईक से छात्रों ने लिखित में गुहार लगाई थी, जिस पर राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी तो विश्वविद्यालय ने छात्रों के 17 सूत्रीय मांगों को निराधार बताया और राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट में कहा कि दृष्टिहीन छात्रों को सभी सुविधाएं दी जाती हैं।
छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी कि कुलपति राज्यपाल को विश्वविद्यालय की सही हालात से आवगत करवाएं और अपने पद से इस्तीफा दें। इसके अलावा छात्रों ने वाचक सुविधा उपलब्ध करवाने, कम्प्यूटर लैब में अनुदेशक उपलब्ध करवाने, पुस्तकालय में ब्रेल लिपि की पुस्तकें, विश्वविद्यालय के छात्रावास में चिकित्सा सुविधा, दिव्यांग छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने, बैरियर फ्री इंडोर स्टेडियम की सुविधा देने की मांग भी की। छात्रों ने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर बड़ा आंदोलन करेंगे।
छात्रों का पुलिस पर धमकाने का आरोप
एमएड के छात्र धर्मेंद्र यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी के बाहर स्थित पारा थाना के पुलिस चौकी इंचार्ज ने आकर जबरदस्ती धरना खत्म करवाया। छात्रों ने जब बात नहीं मानी तो उन्होंने कई छात्रों पर लाठीचार्ज किया और मुकदमे लगाने की धमकी दी। लाठीचार्ज के दौरान दृष्टिहीन छात्र बीए फर्स्ट ईयर के राजेश, बीए फाइनल के सम्राट वर्मा और एमए के सतेंद्र को चोंटे आईं हैं

epmty
epmty
Top