केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है-सतीश महाना

केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है-सतीश महानाग्राम स्वराज्य अभियान के अन्तर्गत ग्राम शेरनगर में रात्रि ग्राम चौपाल में पात्र महिला को उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान करते प्रभारी मंत्री सतीश महाना, सांसद संजीव बालियान, विधायक कपिल देव अग्रवाल

सरकार आपके द्वार यहां पूर्ण चरितार्थ हो रहा है-जिलाधिकारी राजीव शर्मा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री औद्योगिक विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद मुजफ्फरनगर सतीश महाना ने सदर ब्लाक के ग्राम शेरनगर में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत रात्रि ग्राम चैपाल कार्यक्रम में ग्राम वासियों की समस्याएं सुनते हुए जनसमूह से कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार सभी के हितो के लिए कार्य कर रही है। वंचितों को मुख्यधारा से जोडना और उनकी आर्थिक समृद्धि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उदेश्य जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं कठिनाईयों को दूर करना है जो कि वर्तमान सरकार कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गाव को ओडीएफ किया गया है जिसमें 450 शौचालय निर्मित कराये गये है। गांव में 3600 मी0 इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि शौचालयों का प्रयोग करें। गंाव को स्वच्छ रखने में सभी की सहभागिता जरूरी है इसलिए हम सभी को आगे बढकर यह कार्य करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। उन्होने कहा कि आसपाास के वातावरण को स्वच्छ रखें तो आधी बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि अपने गाॅंव को चमकायें। हम खुद स्वच्छ रहें और दूसरों को स्वच्छता का संदेश दें। प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने ग्राम शेरनगर में 8 लाभार्थियों को निश्ुाल्क गैस कनेक्शन वितरित किये। उन्होने कहा कि पूर्व में भी ग्राम स्वराज्य अभियान के अन्तर्गत उज्जवला पंचायत का आयोजन कर उज्जवला दिवस पर 29 ग्राम पंचायतें एवं 10 वार्डो में 4812 गैस कनेक्शन वितरित किये गये थे। प्रत्येक पात्र को आगे भी गैस कनैक्शन दिये जायेगे। पूर्व में इस गांव के 153 पात्र महिलाओं केा कनेक्शन का वितरण किया गया है। अब सभी लोग एल0पी0जी0 का प्रयोग करेंगे तो वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा और महिलाओं को होने वाली आॅंखों की बीमारियां तथा फेफडों और श्वांस की बीमारियों से मुक्ति भी मिलेगी। उज्जवला गैस के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। सभी जनपदवासी एवं देशवासी गैस का उपयोग करेंगे तो पर्यावरण में शुद्धता आयेगी। काबीना मंत्री सतीश महाना ने कहा कि जनपद में 442 जोडों को सामूहिक विवाह कराया गया है। जिन परिवारों में पात्र कन्या जिनका विवाह होना है वो अपना पंजीकरण करा ले। पुनः वृृहद स्तर पर सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। एक दूसरे के सुख दुख मे खडे होने का संकल्प हमने लिया है। हर व्यक्ति को अपना बीमा कराना चाहिए। 12 रूपये की प्रीमियम पर 2 लाख का बीमा व 342 की प्रीमियम पर 4 लाख काबीमा मिलेगा। वाहन के बीमा कराने के साथ अपना भी बीमा कराये। गांवों मे पर्याप्त मात्रा में बिजली दी जा रही है। उन्होने कहा सौभाग्य योजना क े अन्तर्गत गरीब लोगो को निःशुल्क विद्युत कनैक्शन दिये गये। वंचितों को मुख्यधारा से जोडना और उनकी आर्थिक समृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर घर में गैस कनेक्शन तथा हर घर को विद्युत कनेक्शन से जोडा गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 53 हजार 183 शौचालय निर्मित करा कर जनपद को ओडीएफ घोषित हो गया है। उन्होंने बताया कि अब साॅलिड एवं लिक्विड अपशिस्ट प्रबन्धन पर फोकस किया जायेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत स्कूल मे ंशौचालय, हैण्डपम्प, चार दिवारी एवं पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना किया जायेगा। जनपद के 40 हजार किसानों को 287 करोड रूपये का फसली ऋण माफ किया गया। उन्होने कहा कि किसानों को खुरपे से लेकर ट्रेक्टर तक के लिए सबस्डिी उपलब्ध कराइ्र जा रही है। उन्होने कहा कि किसानहित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर सांसद संजीव बालियान ने कहा कि समस्त योजनाए ं संचालित हैं। शेरनगर को 1 करोड की धनराशि विकास काार्यो के लिए मिली थी। कार्ययोजना बनती है और विकास कार्य होता है। पात्रों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकारी धन का सुदुपयोग हो। सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर हमारी सरकार कार्य कर कर है। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सरकार आपके द्वार यहां पूर्ण चरितार्थ हो रहा है। राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार दिये जाने की योजना है। गांव कुपोषण मुक्त करा दिया गया है। स्वास्थ्य की बहुत सारी येाजनाए संचालित है। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पूर्व में मिलने वाली 1400 की धनराशि कि अलावा प्रथम प्रसव पर 5 हजार की धनराशि दी जा रही है। जनपद में 95 प्रतिशत टीकाकरण कर दिया गया है। 1 लाख 50 हजार होम्योपैथी की ज्वर प्रतिरोधक दवा पिलाई गई है। जिससे ओपीडी में 20 से 30 प्रतिशत की कमी आई है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी लोगो को यह दवा पिलाई जोयगी। फसली ऋण योजना सहित किसान पारदर्शी योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराने ओर जैविक खेती तथा सहफसली खेती अपनाने पर बल दिया। उन्होने प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रमों की भी विस्तृत चर्चा कीं। इसके अतिरिक्त पशुधन बीमा तथा बकरी, भेड पालन आदि येाजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषकगण वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर उन्नतशील बीजों की बुआई कर अपनी फसलो की पैदावार बढाये। यदि उत्पादन बढाना है तो हमे खेती को समय देना होगा तथा सह फसली खेती की ओर जाना होगा।

इस अवसर पर नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, एसडीएम सदर, सभी जिलास्तरीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top