UP बोर्ड का रिजल्ट जारी- दसवीं में 89.55, इंटर में 82.5 फ़ीसदी विद्यार्थी पास

UP बोर्ड का रिजल्ट जारी- दसवीं में 89.55, इंटर में 82.5 फ़ीसदी विद्यार्थी पास

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिकॉर्ड समय के भीतर परीक्षा कराने वाले यूपी बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में कापियां की जांच एवं केवल 20 दिन के भीतर रिजल्ट जारी करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पिछले दिनों संपन्न कराई गई हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में हाई स्कूल की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 82.5% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। शनिवार को जारी किए गए रिजल्ट के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार नया रिकॉर्ड कायम किया है।

12 दिन के भीतर परीक्षा संपन्न कराने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इतने ही दिनों के भीतर मूल्यांकन का काम संपन्न कराते हुए 20 दिन के भीतर रिजल्ट जारी किया है।

epmty
epmty
Top