विधानसभा में हंगामा, तेदेपा विधायक सस्पेंड

विधानसभा में हंगामा, तेदेपा विधायक सस्पेंड

अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायकों ने किसानों की फसल बीमा से जुड़े मुद्दों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम के आसन के सामने हंगामा किया जिसके बाद अध्यक्ष ने तेदेपा विधायक निम्माला रामा नायडु को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।

तम्मिनेनी सीताराम ने हालांकि, तेदेपा विधायकों की इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग को खारिज कर दिया।

सदन में आज सुबह सत्र की शुरुआत में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में तेदेपा सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर बहस की मांग की जिसे सत्ता पक्ष ने मानने से इनकार कर दिया।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सदन को बताया कि सरकार 15 दिसंबर को फसल बीमा के प्रीमियम के लिए 227 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा,"अगर सदन में विपक्ष शोर मचाता रहेगा तो कोई सार्थक बहस नहीं हो पाएगी। बेहतर है कि उन्हें मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया जाए।"

विपक्षी दलों के नेता आसन के पास सदन में हंगामा करते रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने में जुटे रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने आंदोलनकारी तेदेपा सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठने को कहा और ऐसा नहीं करने पर गंभीर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डी ने विपक्ष को फटकार लगाई की उसकी किसी भी मुद्दे को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और वे सदन में लोगों को बहका रहे हैं।

epmty
epmty
Top