अंडे खा रहे प्रधानपति को गोलियों से भूना

अंडे खा रहे प्रधानपति को गोलियों से भूना

आजमगढ। दुकान पर खड़े होकर अंडे खा रहे प्रधानपति को बाईक सवार अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून दिया और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाए गए प्रधानपति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार हुए लोगों की तलाश में जुट गई है।

जनपद के ग्राम अमौडा निवासी मनीष राय आजमगढ़ के गोसाई बाजार में देर रात सलीम भट्टा वालों के निकट स्थित दुकान पर खड़े होकर अंडे खा रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आए बदमाशों ने मनीष राय को अपना निशाना बनाते हुए उनके ऊपर गोलियां दाग दी। बदमाशों के हमले से जान बचाकर भागने की मनीष राय ने कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हो सके। गोलियां मारने के बाद बाईक सवार बदमाश तेजी के साथ मौके से फरार हो गए। रात में चली गोलियों की आवाज से आसपास में सन्नाटा पसर गया। गोलियां चलने की जब आवाज बंद हुई तो लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए मनीष राय को लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर मनीष राय को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिवारजनों की मौजूदगी के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रधानपति मनीष राय की हत्या से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति है। जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया है। मृतक मनीष राय की पत्नी गांव अमौडा की प्रधान है। मृतक मनीष राय के चाचा उमा शंकर राय की भी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपने चाचा उमा शंकर राय के केस में मुकदमें की पैरवी मनीष राय ही कर रहे थे।

माना जा रहा है कि उसी मामले को लेकर मनीष राय की हत्या की गई है। उधर प्रधानपति की हत्या को लोग प्रधानी के चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।



epmty
epmty
Top