बिना मास्क घूमते लोगों को नन्हे योद्धा ने दिखाया डंडा-किया सम्मानित

बिना मास्क घूमते लोगों को नन्हे योद्धा ने दिखाया डंडा-किया सम्मानित

धर्मशाला। कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह हुए लोगों को बिना मास्क घूमते हुए मिलने पर डंडा दिखाते हुए उन्हें मास्क पहनने की हिदायत देने वाले नन्हे कोरोना योद्धा को पुलिस ने सम्मानित किया है। इतना ही नहीं कोरोना के प्रति खुद सचेत रहकर अन्य को जागरूक करने वाले नन्हे कोरोना योद्धा पर अन्य लोग भी अपार प्यार बरसा रहे हैं। अपने माता पिता के साथ गुब्बारे बेचने वाले नन्हे कोरोना योद्धा का समाज के प्रति छोटी उम्र में बडे कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग उसकी सजगता की प्रशंसा किए बगैर नहीं रह रहे हैं।

दरअसल उत्तर भारत में पड रही चिलिचिलाती गर्मी के चलते हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इस समय सैलानियों की भरमार है। इन सैलानियों के माध्यम से अनेक लोग छोटे-मोटे काम धंधे कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। ऐसे लोगों में अमित नाम का नन्हा बालक भी है। महज 5 वर्ष की उम्र का अमित अपने माता पिता के साथ नंगे पांव गुब्बारे बेचता हुआ सड़कों पर मिल जाता है। लेकिन इस नन्हे बालक की छोटी उम्र में समाज के प्रति बडी जागरूकता देखिए कि वह खुद मुंह पर मास्क लगाकर धर्मशाला में कोरोना गाइड लाइन का पालन ना करते हुए बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को डंडा दिखाकर कोरोना के प्रति जागरूक करता है।

रास्ते में जब भी बालक को कोई सैलानी बिना मास्क लगाए मिलता है तो अमित डंडा दिखाते हुए उससे कहता है कि मास्क कहां है? वह हिदायत देता है कि मास्क पहनो। इस तरह के सवाल पूछकर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतने वाले इस छोटे कोरोना योद्धा अमित की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बीते दिनों गुब्बारे बेचने वाले अमित को मैकलोडगंज के पास भागसुनाग की सड़कों पर नंगे पैर लोगों से मास्क पहनने के लिए कहते हुए देखा हुआ गया है। उसका वीडियो इंस्टाग्राम पेज धर्मशाला लोकल पर शेयर किया गया था जो काफी वायरल हुआ है। कोरोना वायरस के खतरों के प्रति खुद सजग रहते हुए अन्य को जागरूक करने वाले नन्हे कोरोना योद्धा को धर्मशाला पुलिस ने सम्मानित करते हुए उसका हौंसला बढाया है।

epmty
epmty
Top