डोर टू डोर वैक्सीनेशन शुरू करने वाला देश का पहला शहर-बीकानेर बनेगा

डोर टू डोर वैक्सीनेशन शुरू करने वाला देश का पहला शहर-बीकानेर बनेगा

बीकानेर। बीकानेर कोविड टीकाकरण सेवा को डोर टू डोर पहुंचाने वाला देश का पहला शहर बनने जा रहा है।

जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर सोमवार से शुरू होने जा रही है। केवल 45 प्लस आयु वर्ग को पहली डोज के लिए प्रातः 8 से शाम 6 बजे तक डोर टू डोर टीकाकरण का यह कार्य चलेगा। इसके लिए कोई भी शहरवासी संदर्भित समय के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन लैंडलाइन नंबर अथवा मोबाइल नंबर पर संपर्क करके टीकाकरण हेतु स्लॉट बुक करवा सकता है बशर्ते कम से कम 10 व्यक्ति अथवा 10 के गुणक में व्यक्ति पहली डोज टीकाकरण के लिए तैयार हो। उपलब्धता अनुसार कोविशील्ड अथवा को-वैक्सीन द्वारा टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि इस सेवा से निश्चय ही उन लोगों को लाभ मिलेगा जो वृद्धावस्था अथवा अन्य अक्षमता के कारण टीकाकरण नहीं करवा पा रहे थे। साथ ही घर के पास टीकाकरण होने से अन्य लाभार्थी भी टीकाकरण के लिए प्रेरित होंगे।

वार्ता

epmty
epmty
Top