आकाशीय बिजली ले उड़ी 3 लोगों की जिंदगी-4 झुलसे

आकाशीय बिजली ले उड़ी 3 लोगों की जिंदगी-4 झुलसे

रायबरेली। ससुराल से मायके आई महिला और उसके बेटे व बेटी की जिंदगी आकाशीय बिजली ले कर चली गई। खेत में धान की रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई। इस घटना में चार अन्य लोग भी झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को दोपहर के समय रसूलपुर गांव निवासी राजाराम साहू (58 वर्ष) अपनी पत्नी सुरसती (56 वर्ष) बेटी दिव्या साहू (35 वर्ष), उसकी बेटी अंशिका (7 वर्ष), बेटा रिशु (5 वर्ष) निखिल (4 वर्ष) के साथ खेत में धान की बेरन निकाल रहे थे। इसी समय आकाशीय बिजली कड़की तो सभी पॉलिथीन ओढ़कर खेत में ही लेट गए। इसी बीच आकाशीय बिजली का कहर इस परिवार पर टूट पड़ा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मायके आई बेटी दिव्या साहू (30) पत्नी दीपक, उसकी 7 वर्षीय बेटी अंशिका और पांच वर्षीय रिशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्वयं राजाराम साहू (58) उनकी पत्नी सूरसती (56) और मृत बेटी का एक बच्चा निखिल 3 वर्ष झुलस गए।

इस घटना से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते ग्रामीणों का मजमा खेत में जुट गया। घटना की सूचना पर एसडीएम राजेंद्र शुक्ल, तहसीलदार अभिनव पाठक, सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह, सलोन कोतवाल पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और सभी झुलसे लोगां को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुवावजा दिलाया जाएगा और हरसंभव मदद की जायेगी।





epmty
epmty
Top