पंचायत चुनाव- वरमाला छोड़कर जीत का सर्टिफिकेट प्राप्त करने पहुंची दुल्हन

पंचायत चुनाव- वरमाला छोड़कर जीत का सर्टिफिकेट प्राप्त करने पहुंची दुल्हन

रामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार और मतदान की तरह ही मतगणना में भी अलग-अलग तरह के अजीबोगरीब रंग देखने को मिले हैं। रविवार को हुई मतगणना में जब रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा एक महिला को विजई घोषित किया गया तो शादी के बाद अपने होने वाले जीवनसाथी के गले में वरमाला पहनाने को तैयार नई नवेली दुल्हन सारा कामकाज छोड़कर जीत का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए मतगणना केंद्र पर पहुंची।

दरअसल जनपद रामपुर के मिलक ब्लॉक क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर जदीद के वार्ड नंबर 135 से पूनम शर्मा ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए चुनाव लड़ा था। रविवार को पूनम शर्मा की शादी थी और बारात के स्वागत के बाद शादी की अन्य रस्मों को पूरा करने की तैयारियां चल रही थी। दुल्हन के जोड़े में अपने होने वाले जीवनसाथी के गले में वरमाला पहनाने को तैयार पूनम शर्मा को जब पता चला कि वह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल कर निर्वाचित घोषित की जा चुकी है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। दुल्हन के जोड़े में ही वरमाला का कार्यक्रम छोड़कर वह अपने परिवारजनों के साथ सीधे मतगणना केंद्र पर पहुंची और मतगणना अधिकारी के जरिए अपनी जीत का प्रमाण पत्र हासिल किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का प्रमाण पत्र लेने के बाद पूनम शर्मा वापस अपने घर पहुंची और शादी के अन्य रस्मो रिवाज पूरे कराएं।

epmty
epmty
Top