बात चाट के पत्ते की- चल गये लाठी-डंडे, मची अफरा-तफरी

बात चाट के पत्ते की- चल गये लाठी-डंडे, मची अफरा-तफरी

बागपत। दो चाट के ठेले बराबर-बराबर खड़े थे। ग्राहक आ रहे थे और चाट खाकर जा रहे थे। इसी बीच एक चाट वाले ने एक ग्राहक को अपनी ओर बुला लिया, जो कि दूसरे ठेले पर जा रहा था। बस यही मामला तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों में खुलेआम लाठी-डंडों से प्रहार होना शुरू हो गया। बीच बाजार हुए इस युद्ध से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

बागपत में चाट के शौकीनों की कमी नहीं है। क्षेत्र में दो चाट के ठेले कुछ ही दूरी पर बराबर-बराबर खड़े हुए थे। ग्राहक दोनों ही ठेलों पर आ रहे थे और चाट खाकर भुगतान करके अपने-अपने गंतव्य को जा रहे थे। इसी बीच एक ऐसा वाकया हो गया, जिसकी किसी को भी कोई कल्पना तक नहीं थी। हुआ यूं कि एक चाट वाले ने दूसरे चाट वाले के ठेले की तरफ जा रहे ग्राहक को आवाज देकर अपनी ओर बुला लिया। बस इससे दूसरे चाट के ठेले वाले व्यक्ति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पहले चाट वाले पर हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले से वह गिर पड़ा। बस फिर क्या था, दोनों ही पक्ष आमने-सामने आ गये। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। चाट का पत्ता, अब दो पक्षों के बीच युद्ध का कारण बन चुका था। बीच बाजार में लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार कर रहे थे। इस दौरान वहां खड़ी कई बाईकें भी गिर गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

मारपीट के कारण अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को काबू में किया। बताया जा रहा है कि इस मामले में आठ लोगों कोहिरासत में लिया गया है।

epmty
epmty
Top