भाजपा सांसद के हॉस्पिटल में बम की सूचना से हड़कंप

भाजपा सांसद के हॉस्पिटल में बम की सूचना से हड़कंप

नोएडा। कैलाश अस्पताल में बम रखे जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल को खाली कराया गया। सूचना पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता- डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे अस्पताल परिसर को सघनता के साथ खंगाल रहा है।

नोएडा के सेक्टर 27 स्थित भाजपा सांसद महेश शर्मा के अस्पताल में बम रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। नोएडा के नामी-गिरामी अस्पताल में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी। अस्पताल में बम रखे जाने की खबर फैलते ही आनन-फानन में अस्पताल को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक और डॉग स्क्वायड दस्ता पूरे अस्पताल परिसर की सघनता के साथ तलाशी ले रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के स्टाफ और वहां भर्ती सभी मरीजों को परिसर से बाहर कर दिया गया है।


बृहस्पतिवार को करीब 2.30 बजे कैलाश अस्पताल में किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने अस्पताल के बेसमेंट में बम रखे होने की बात कही। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर के पश्चात बम निरोधक दस्ता भी डाॅग स्कवायड की टीम के साथ पहुंच गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को खाली करा लिया गया है और डॉग स्क्वायड की टीम में अभी भी जांच में जुटी हुई है। अस्पताल के स्टाफ के साथ सभी मरीज बाहर खड़े हुए हैं।

फिलहाल बेसमेंट की ओपीडी में जांच चल रही है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता अस्पताल के हर एक कोने की सघनता के साथ जांच कर रहा है। नोएडा जोन के डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कैलाश अस्पताल में बम होने की सूचना किसी व्यक्ति ने फोन द्वारा पुलिस को दी थी। तभी से पुलिस जांच कर रही है। लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। जांच का सिलसिला अभी चालू है।

epmty
epmty
Top