आफत में राहत-दिल्ली और उत्तराखंड के लिए चलेंगी बस

आफत में राहत-दिल्ली और उत्तराखंड के लिए चलेंगी बस

मुरादाबाद। लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी बसों का संचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशी है। अगले सप्ताह से रोडवेज की बसें उत्तराखंड और दिल्ली के लिए जाना शुरू हो जाएंगी। रोडवेज बस प्रबंधन ने कोरोना के कारण ड्यूटी पर नहीं आने वाले चालकों और परिचालकों को भी ड्यूटी पर बुलाना शुरू कर दिया है। गाड़ियों की साफ सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। सफाई कराकर गाड़ियों का संचालन पुनः अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। विदित है कि दिल्ली और उत्तराखंड में जाने वाली बसों के संचालन को बढ़ते कोरोनावायरस के बीच रोक दिया गया था, जिसे अब फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

मुरादाबाद मंडल के अधिकांश बस यात्री उत्तराखंड या दिल्ली आते-जाते रहते हैं। बस सेवा बंद होने से दोनों राज्यों में जाने वाले यात्री परेशान हो गए। उत्तराखंड जाने वाले यात्री रोडवेज की बसों से यूपी की सीमा तक जाते है और पैदल चलकर उत्तराखंड की सीमा में पहुंचकर दूसरी वाहन से गंतव्य तक जाते हैं। हालांकि यूपी रोडवेज की बसें कौशांबी तक जाती है, वहां यात्री दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर गंतव्य को जाते हैं। इसलिए दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कम परेशानी होती है। दोनों राज्यों की बसें नहीं जाने से यूपी रोडवेज की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है। एक जून से दिन में कोरोना कर्फ्यू हटा दिया है, लेकिन दूसरे राज्यों के लिए बसों के चलने पर 14 जून तक रोक लगा रखी है। माना जा रहा है कि 15 जून से रोडवेज की बसें उत्तराखंड व दिल्ली जाना शुरू कर देंगी। रोडवेज प्रबंधन ने 15 जून से दिल्ली व उत्तराखंड के लिए बसों का संचालन शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण के डर से मंडल में तीन सौ चालक व परिचालक ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। रोडवेज प्रबंधन ने ऐसे सभी चालकों व परिचालकों को ड्यूटी पर बुलाना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि 15 जून से रोडवेज की बसें उत्तराखंड व दिल्ली जाने लगेंगी। अनुपस्थित चल रहे चालक व परिचालकों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है।

epmty
epmty
Top